यूपी में खुलेगा देश का पहला वर्चुअल एग्जीविशन मॉल, एक बार में लगेंगे 500 स्टॉल

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Mar 2021, 1:00 PM IST
  • प्रदेश सरकार देश का पहला वर्चुअल एग्जीविशन मॉल यूपी में खोलने की तैयारी कर रही है. मॉल में ओडीओपी, एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग जैसे पॉप्युलर प्रोडक्ट बेचने के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे.
यूपी में खुलेगा पहला वर्चुअल एग्जीविशन मॉल

लखनऊ: प्रदेश सरकार देश का पहला वर्चुअल एग्जीविशन मॉल यूपी में खोलने की तैयारी कर रही है. ये मॉल ऑनलाइन कारोबार का ऐसा फोरम होगा जहां पर दुकानदार और खरीददार अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय प्रोडक्ट को खरीद और बेच सकेंगे. मॉल में ओडीओपी, एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग जैसे पॉप्युलर प्रोडक्ट बेचने के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे.

प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के मुताबिक इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर एक बार में कम से कम 500 स्टाल लगाए जाएंगे. स्टालों के आवंटन की ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि शिल्पकार, कारीगर, उत्पादक या निर्यातक को एक तय समय सीमा के लिए स्टॉल का आवंटन हो. समय सीमा खत्म होने पर दूसरों को मौका दिया जाएगा.

अखिलेश यादव का ऐलान, कहा- 'अब बड़े दलों के साथ कोई गठबंधन नहीं'

एमएसएमई और खादी ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल के मुताबिक मॉल थ्रीडी तकनीक का होगा. इस मॉल में लगने वाले स्टालों पर प्रोडक्ट पूरी गुणवत्ता के साथ लोगों को नजर आएंगे. इसके अलावा यहां अन्य कारोबारी गतिविधियां भी समय-समय होंगी.

लखनऊ आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 109 पेटी शराब की बरामद, 3 अरेस्ट

समय समय पर आयोजित वर्चुअल एग्जीविशन, वर्चुअल सेमिनार, लोन मेला की सफलता को देखते हुए ऑनलाइन कारोबार के लिए एक स्थाई प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में पहल हुई है. इस प्लेटफार्म का सबसे ज्यादा लाभ निर्यातकों को होगा. विदेशी खरीदार आसानी से मॉल के माध्यम से अपने पसंद के प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें