लखनऊ फ्रॉड न्यूज: रियल स्टेट कम्पनी से दम्पति ने 3.79 करोड़, मुकदमा दर्ज
- लखनऊ में दंपति ने एक रियल स्टेट कंपनी जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ो रूपये ऐंठ लिए. जब रियल स्टेट चलाने वाली जमीन के कागजात लेने गई तो उसके साथ दंपति ने गली गलौज की. जिसके बाद पीडिता ने डीजीपी से मिलकर इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया हैं.

लखनऊ. लखनऊ में एक दम्पति ने जमीन दिलाने के नाम पर एक रियल स्टेट कंपनी से 3 करोड़ 79 लाख रुपए ऐंठ लिए. जब कंपनी अपने जमीन के अलॉटमेंट लेने पहुंची तो उन्हें उसके जाली दस्तावेज थमा दिए. जब इसका पता रियल स्टेट कंपनी को लगा तो उसने इसकी जांच की. वहीं फर्जी दस्तावेज मअलूम होने के बाद कंपनी चलाने वाली पीड़िता ने डीसीपी से मिलकर वारदात की शिकायत की. साथ ही इसको लेकर मुकदमा भी दर्ज करवाया.
जानकारी के अनुसार वृंदावन योजना निवासी पद्मजा रिंग एक रियाल स्टेट कंपनी चलाती हैं. जिन्होंने बताया कि वह प्लाटिंग के लिए जमीन की तलाश कर रही थी. इस सिलसिले में ही उनकी मुलाकात उन्ही की कॉलोनी निवासी गायत्री शुक्ला और उनके पति जगत नारायण शुक्ला से मुलाकात हुई. इस मुलाकात में उन्हें दंपति ने बताया कि उनके नाम से आवास विकास कॉलोनी में कई प्लॉट हैं. जिन्हें वह बेचना चाह रहे हैं. जिसको लेकर दोनों ने पीड़िता को आवास विकास के लेटर पैड पर तैयार एक पेपर भी दिखाया. जिसे देखने के बाद पीड़िता ने जमीन का सौदा कर लिया.
यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP की बंपर जीत से गदगद CM योगी, कही ये बात
सौदा होने के बाद पीड़िता पद्मजा ने दंपति को तीन करोड़ 79 लाख रुपए दे दिए. इसके बाद भी दंपति ने रजिस्ट्री नहीं की. वहीं जब भी पद्मजा जमीन के कागजात को लेकर पूछती तो वह टाल मटोल करते. साथ ही एक बार कागजात के बारे में पूछने पर गली गलौज भी किया. जिसके बाद ही पीड़िता पद्मजा डीजीपी पूर्वी डॉ ख्याति गर्ग से मुलाकात कर पूरी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद डीजीपी के आदेश पर पीजीआई थाने में दंपति के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, और जाली दस्तावेज तैयार करने की धारा में एफआईआर दर्ज किया गया है.
अन्य खबरें
लंदन के बिग बेन के तर्ज पर बिना सहारे के बना है 67 मीटर ऊंचा लखनऊ का घंटाघर
लखनऊ के चारबाग बस अड्डे से रुका बसों का संचालन, चालकों ने वेतन में कटौती बताई वजह
लखनऊ से दिल्ली चलने वाली गोमती एक्सप्रेस 11 जुलाई को रद्द, इन ट्रेन का रूट बदला
लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP की आरती जीतीं, SP की विजय लक्ष्मी हारीं