कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद अब जायडस कैडिला वैक्सीन भी UP में मुफ्त, जानें खूबियां
- कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद अब जायडस कैडिला वैक्सीन ZyCoV-D भी उत्तर प्रदेश में निशुल्क कर दिया गया है. वहीं इस वैक्सीन को 15 साल के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को लगाया जाएगा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद अब जायडस कैडिला का टीका भी मुफ्त में लगाया जाएगा. जायडस कैडिला वैक्सीन यूपी में लगाने की शुरुआत राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 14 जिलों में पहले होगी. इन जिलों में जायडस कैडिला वैक्सीन लगने के बाद यूपी के अन्य राज्यों में भी इसका टीका लगाना शुरू कर दिया जाएगा. वहीं इससे पहले इस वैक्सीन को शुल्क ऐडा करके लगाने का निर्देश केंद्र सरकार की तरफ दिया गया था. जिसे अब यूपी सरकार ने पूरी तरफ से निशुल्क कर दिया है.
जायडस कैडिला वैक्सीन के जायकोव-डी टीका के बारे में बता दें कि यह सुई रहित वैक्सीन है. इसे पारंपरिक सुई वाले तरीके के बजाय एक सुई रहित इंजेक्टर फार्माजेट के जरिए लगाया जाएगा. जिससे स्किन खुद बी खुद इस वैक्सीन को शरीर में ऑब्जर्व कर लेगा. इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि यह मानवीय उपयोग के लिए दुनिया का पहला डीएनए प्लास्मिड टीका है, जिसे कोरोना संक्रमण महामारी के खिलाफ देश में ही विकसित किया गया है.
स्कूल ID दिखाकर बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, बुजुर्गों को बूस्टर डोज, ऐसे करें अप्लाई
इतना ही नहीं कोरोना के इन नए वैक्सीन की तीन खुराकें लोगों को लगाई जाएगी. वहीं टीका के हर खुराक के बीच 28 दिन का अंतराल रहेगा. वहीं इसे कोरोना महामारी के तीसरी लहर को देखते हुए 15 साल के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को लगाया जाएगा. इतना ही नहीं इस वैक्सीन को स्टोर करने की झंझट भी नहीं है. इसे बेहद कम तापमान में भी स्टोर किया जा सकता है. वहीं कम तापमान में इसको स्टोर करने से वैक्सीन की बर्बादी भी कम होगी.
अन्य खबरें
लखनऊ में कैब वे संचालकों ने सहायक लोको पायलट को पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार
योगी सरकार का फरमान, लखनऊ में इन स्थानों से हटाई जाएंगी शराब की दुकानें
लखनऊ से UAE जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट रद्द, यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा
ओमिक्रॉन का खौफ! लखनऊ में विदेश से लौटे यात्री कतरा रहे कोरोना जांच, बंद कर रहे फोन