कोरोना संक्रमित आजम खान और बेटे अब्दुल्ला लखनऊ मेदांता में होंगे भर्ती, जेल से रवाना
- यूपी की सीतापुर जेल में बंद कोरोना संक्रमित सपा के दिग्गज नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला की तबियत बिगड़ गई है. जिसके बाद आजम खान और उनके बेटे को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए एंबुलेंस से रवाना कर दिया गया है.

लखनऊ. कोरोना से संक्रमित समाजवार्दी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह की रविवार को सीतापुर जेल में अचानक से तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद दोनों लोगों को इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को शाम को आजम खान और उनके बेटे को सीतापुर जेल से मेदांता अस्पताल के लिए एंबुलेंस से रवाना हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, सपा नेता आजम खान एक साल से ज्यादा समय से सीतापुर जेल में बंद हैं. दो दिन पहले ही आजम खान का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रविवार को आजम खान और उनके बेटी की तबियत बिगड़ गई है. आनन-फानन में दोनों लोगों को एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल के लिए रवाना किया. जहां पर उनका इलाज चलेगा.
वाराणसी: कोरोना संक्रमित के घर पहुंचे CM योगी, दी मेडिकल किट, ग्रामीणों ने की ये मांग
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर लगभग 80 मुकदमे चल रहे हैं जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला पर 40 से ज्यादा मुकदमे चल रहे हैं. ज्यादातर मामलों में आजम खान को जमानत मिल चुकी है लेकिन कुछ मामलों में उनको जमानत नहीं मिली है. 2019 में फर्जी पैन कार्ड और पासपोर्ट बनवाने के मामले में आजम खान, बेटे और पत्नी पर केस दर्ज हुआ था.
UP 69 हजार शिक्षक वैकेंसीः मई में शुरू होगी 5 हजार खाली पदों पर भर्ती, फुल डिटेल्स
कोर्ट में बार-बार हाजिर न होने के बाद उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था. जिसके बाद 26 फरवरी 2020 को आजम खान, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तजीम फातमा ने कोर्ट में सरेंडर किया था. कुछ दिन पहले ही तजीम फातमा को जमानत मिली थी लेकिन आजम खान और बेटा अब्दुल्ला अभी भी सीतापुर जेल में बंद हैं.
अन्य खबरें
UP में एक बार फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब 17 मई तक रहेगा लॉकडाउन
फैलते कोरोना पर HC परेशान, UP सरकार से मांगी संक्रमण रोकने की योजना
यूपी को पहला आयुष संस्थान मिला, यहां होगा कोरोना संक्रमण का इलाज
योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना ड्यूटी पर मृत आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख रुपए