शादी से पहले ही रच दी खौफनाक साजिश, युवती ने बॉयफ्रेंड से कराई मंगेतर की हत्या
- लखनऊ में शनिवार को पुलिस ने एक युवती को अपने प्रेमी व उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने मंगेतर की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार युवती अपनी शादी से खुश नहीं थी. इस कारण उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर शहाबुद्दीन को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
_1615514363176_1615650443419.jpg)
लखनऊ. लखनऊ में हत्या की एक ऐसी घटना सामने आयी है. जिसमें एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए मंगेतर की हत्या की साजिश रच डाली. गुरुवार को लखनऊ के बंथरा निवासी शहाबुद्दीन उर्फ मनीष की हत्या उसकी मंगेतर ने अपने प्रेमी के हाथों से करा दी. इस अपराध में प्रेमी के दोस्तों ने भी उसका साथ दिया. जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने मंगेतर हसमतुल निशां एवं उसके प्रेमी शाने अली समेत छह लोगों को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र ने बताया कि 27 मई को शहाबुद्दीन व हसमतुल निशां की शादी होने वाली थी. यह शादी परिवार वालों ने तय की थी. लेकिन युवती इससे नाखुश थी. युवती का पीजीआई कल्ली पश्चिम के निवासी शाने अली से प्रेम संबंध था. लेकिन परिवार वाले युवती के प्रेम विवाह के लिए तैयार नहीं थे. जिसके बाद युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची.
FIR होने पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- यह केस भाजपा की हताशा का प्रतीक है
युवती ने गुरुवार को जन्मदिन के बहाने शहाबुद्दीन को मिलने के लिए मोहनलाल गंज के बाबूखेड़ा बुलाया. जिसके बाद करीब रात 8:30 बजे शाने अली ने अपने दोस्तों बाराबंकी निवासी अरकान, मोहनलालगंज निवासी संजू गौतम, अमन कश्यप और पीजीआई निवासी समीर मोहम्मद के साथ मिलकर शहाबुद्दीन पर चाकू से वार किया. जिसके बाद आरोपियों ने कुत्ते बांधने वाली जंजीर से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी.
लखनऊ में अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल करने का आरोप, केस दर्ज
जब शुक्रवार को पुलिस को मृतक का शव मिला. तो मृतक के भाई अनीश ने हसमतुल निशां के दो भाइयों पर हत्या का शक जताया. जिसके बाद पूछताछ में युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश की बात कबूल की. युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके प्रेमी शाने अली एवं उसके चार दोस्तों को शनिवार को गिरफ्तार किया. हालांकि पुलिस ने युवती के भाइयों को क्लीन चिट दे दी है.
Up Panchayat Election: गांव-गांव चौपाल कर रही है बीजेपी, जानिए क्या है खास
अन्य खबरें
आरओ प्लांट पर बनाई जा रही थी कच्ची शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा
जयपुर: पड़ाव रेस्टोरेंट के दायरे में आएगा नाहरगढ़ का सनसेट पॉइंट, प्रस्ताव जारी