बदमाश बेखौफ! 6 महीने में बढ़े झपटमारी के मामले, तमंचे के बल पर महिला की चेन छीनी
- उत्तर प्रदेश की राजधानी में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है. पिछले 6 महीने में कई झपटमारी के मामले सामने आए हैं. लखनऊ के इंदिरानगर में बुधवार को महिला से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सोने की चेन झपट ली.

लखनऊ. इन्दिरानगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सुग्गामऊ में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर वृद्ध महिला की चेन लूटी ली. सुग्गामऊ की रहने वाली रमा सैनी सोमवार रात सब्जी लेकर लौट रही थी. तभी पीछे से आए बदमाशों ने झप्पटा मारकर चेन छीनने कोशिश की महिला के झुक जाने से बदमाश नाकाम हो गए. जिसके बाद महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए. खुद को फंसता देख बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग निकले।
रमा सैनी के मुताबिक सोमवार रात सब्जी लेने बाजार गईं थी। सब्जी लेकर वह पैदल ही घर लौट रहीं थी। घर से थोड़ा ही पहले बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आ गए. बदमाशों ने झपट्टा मार कर रमा की चेन छीनने का प्रयास किया, लेकिन महिला के नीचे झुक जाने से अपने मसूबों में नाकाम हो गए. महिला को अंदेशा था कि बदमाश फिर आ सकते है जिसके चलते रमा तेजी से कदम बढ़ाकर घर की ओर बढ़ने लगी लेकिन बेखौफ बदमाश उनके पीछे आकर तमंचा तान दिया. जिसके बाद रमा घबरा गई. मौका पाते ही बदमाश चेन छीनकर फरार हो गए.
यूपी में कार को बार बनाने वालों पर आफत, कानपुर में पकड़े गए 40 शराबी
बदमाशों ने खुद को घिरता देख ताना तमंचा
प्रत्यकदर्शियों की माने तो लुटेरों से बचने के लिए रमा देवी ने शोर मचाया. उनको चिल्लाते देख कुछ लोग मदद के लिए आगे आए. जिसके बाद बदमाशों ने खुद को घिरता देख मददगारों पर भी तमंचा तान दिया. जिसके डर से स्थानीय लोग पीछे हट गए. लोगों के पीछे हटते ही बदमाश बाइक से भाग निकले.
फिलहाल सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने नजर आ रहा है. लूट की घटना से जुड़े फुटेज को स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिसके बाद पुलिस को भी घटना की जानकारी हुई. इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति ने कहा कि मामला दर्ज किया जा चुका है सीसी फुटेज की मदद से लुटेरों को पुलिस तलाश रही है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त होंगे.
अन्य खबरें
कानपुर संत समाज की धमकी- हिंदू बहन-बेटियां प्रताड़ित हुईं तो चुप नहीं बैठेंगे
योगी सरकार का रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, मुफ्त किया रोडवेज बसों का सफर
12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, कैसे करे आवेदन जानिए पूरी डिटेल
क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा! इंटरनेशनल मोबाइल चोर गैंग के सरगना समेत 6 अरेस्ट