Video: खेत की रखवाली कर रहे इकलौते बेटे को मगरमच्छ ने निगला, खोपड़ी से हुई पहचान

SHOAIB RANA, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 5:44 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में खेत पर फसल की रखवाली कर रहा एक युवक मगरमच्छ का निवाला बन गया. वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को मृतक की सिर्फ खोपड़ी मिली जिससे उसकी पहचान हो पाई. मौके पर पुलिस के साथ वन विभाग की टीम भी पहुंची. वन विभाग ने स्थानीय लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा.
खेत पर फसल की रखवाली कर रहा युवक बना मगरमच्छ का निवाला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है जहां खेत की रखवाली करने गए एक युवक को खतरनाक मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया. इस घटना के बाद अगले दिन मरने वाले युवक को ढूंढ रहे कुछ लोगों ने दलदल के पास मगरमच्छ और मृतक की खोपड़ी पड़ी देखी. तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई. मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी पहुंची. दूसरी ओर खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मृतक की खोपड़ी से मृतक युवक की पहचान की गई. घटना के बाद वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मझोला क्षेत्र के रघुलिया गांव में 26 वर्षीय सुखदेव सिंह उर्फ देबू पास में ही किसान मंगलसेन के खेत पर फसल रखवाली को गया था. हमेशा की तरह वह फसल की रखवाली के बाद अगली सुबह तक घर नहीं लौटा. काफी समय तक नहीं आने पर उसकी मां लक्ष्मी कौर को चिंता हुई और उसने ग्रामीणों को इस बारे में बताया. जिसके बाद कुछ ग्रामीण मिलकर उसे तलाशने के लिए निकल गए.

अनोखा मामला: गाय ने कुत्ते की शक्ल के बछड़े को दिया जन्म, देखने वालों की भीड़, आने लगा चढ़ावा

युवक को तलाशते हुए जब ग्रामीण दलदल की तरफ से गुजर रहे थे तो उन्हें पास में पड़ी इंसान की खोपड़ी और एक मगरमच्छ को देखा. धड़ से अलग पड़े सिर को देखकर ग्रामीणों ने सुखदेव सिंह की पहचान की. जिसके बाद उसकी मां को भी जानकारी भेज दी गई. खेत पर रखवाली करने गया सुखदेव बेहद गरीब और अपनी बूढ़ी मां का इकलौता सहारा था. सुखदेव की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. वहीं मगरमच्छ को लेकर खौफ भी बन गया है. नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक इंसान को मारने के बाद मगरमच्छ शांत तरह से लेता नजर आ रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें