हार्ट अटैक- स्ट्रोक की नई सुरक्षित दवा जल्द बाजार में, CSIR-CDRI की तकनीक, ट्रायल को हरी झंडी

Smart News Team, Last updated: Fri, 17th Dec 2021, 5:06 PM IST
  • लखनऊ स्थित सीएसआईआर- सीडीआरआई ने फार्मा कंपनी मार्क लैबोरेट्रीज को हार्ट अटैक और स्ट्रोक की नई सुरक्षित दवा विकसित करने की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की है. ये दवाई जल्द ही बाजार में आएगी.
जल्द बाजार में आएगी हार्ट अटैक की नई सुरक्षित दवा (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ: हार्ट अटैक और स्ट्रोक के लिए एक नई सुरक्षित दवा जल्द ही बाजार में आने वाली है. इसका कंपाउंड एस-007-867 है. सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSIR-CDRI) ने इस दवा को विकसित करने के लिए मार्क लैबोरेट्रीज लिमिटेड को टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की है. इंस्टीट्यूट ने यूपी में फार्मा क्लस्टर के विकास को बढ़ावा देने के लिए मार्क लेबोरेट्रीज के साथ करार किया.

मार्क लैबोरेट्रीज लिमिटेड भारत के 13 अन्य राज्यों में संचालित फार्मा कंपनी है. इससे पहले कंपनी ने CDRI के साथ रक्त के थक्के जमने की प्रक्रिया के नियंत्रक (मॉडुलेटर) के रूप में सिंथेटिक कंपाउंड एस-007-867 को विकसित करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

Omicorn से मिल सकती राहत, इंदौर IIT का दावा इस दवा से हो सकेगा कोरोना का इलाज

कंपाउंड एस-007-867 कोलेजन और सेरेब्रल धमनी रोगों के इलाज में खास तौर पर कोलेजन प्रेरित प्लेटलेट एकत्रीकरण के अवरोधक के रूप में बेहद कारगर है. संस्थान को हाल ही में दवा के पहले फेज का ट्रायल करने की अनुमति मिली है.

बाबा रामदेव का फोटो लगाकर सेक्सवर्धक दवाएं बेच रहे थे, दो गिरफ्तार

कंपाउंड एस-007-867 कोलेजन मिडिएटेड प्लेटलेट एक्टिवेशन और खून के प्रवाह को बनाए रखता है. जानवरों पर किए गए प्रयोग में इसके बेहतर परिणाम मिले हैं. अब इसका ह्यूमन ट्रायल किया जा रहा है. हार्ट अटैक और स्ट्रोक के लिए वर्तमान में मौजूद उपचारों की तुलना में इस दवा में रक्तस्राव का खतरा कम है.

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें