31 जनवरी को होगी सीटीईटी की परीक्षा, कोविड-19 गाइडलाइंस का करना होगा पालन
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को घोषणा की कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया जाएगा. पहले यह परीक्षा 112 केंद्रों में होनी थी, लेकिन अब 135 केंद्रों में आयोजित की जाएगी.
लखनऊ: सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा की नई तिथि का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को घोषणा की कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया जाएगा. आपको बता दें कि यह परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.
बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक शारीरिक दूरी और अन्य सुरक्षा उपायों के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. पहले यह परीक्षा 112 केंद्रों में होनी थी, लेकिन अब 135 केंद्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
बिकरू कांड: SIT ने सौंपी 3200 पन्नों की रिपोर्ट, 75 पर कार्रवाई की सिफारिश
बोर्ड का कहना है कि बड़ी संख्या में छात्रों ने अपना परीक्षा केंद्र बदलने के लिए अनुरोध किया था. बोर्ड ने सीटीईटी की वेबसाइट पर नए परीक्षा केंद्रों के नाम भी डाले हैं. बोर्ड ने यह भी कहा है कि जिन अभ्यर्थियों को अपना परीक्षा केंद्र बदलना है वह 7 नवंबर से 16 नवंबर के बीच अपना परीक्षा केंद्र बदलने के लिए अनुरोध कर सकते हैं.
यूपी विधानसभा से मुख्तार अंसारी की सदस्यता रद्द कराने के लिए याचिका
बोर्ड ने साथ भी यह भी कहा है कि छात्र जिस परीक्षा केंद्र का चुनाव करता है उसे उसी परीक्षा केंद्र पर समायोजित करने का प्रयास किया जाएगा. यदि कोई स्थिति हुई तो उसके द्वारा चुने गए चार शहरों के अलावा उसे किसी और शहर में बने परीक्षा केंद्र आवंटित किया जा सकता है.
अन्य खबरें
यूपी विधान परिषद की 11 खाली सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू
5 नवंबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी का एक्शन, दो डिप्टी कमिश्नर निलंबित
बादाम, काजू समेत सभी ड्राई फ्रूट्स के गिरे दाम, मेवा बाजार में मंदी के आसार