जानिए क्या इस बार पूरा बदल जाएगा CTET का सिलेब्स? पढ़े ये अहम जानकारी

Smart News Team, Last updated: Tue, 24th Aug 2021, 2:12 PM IST
  • सीटीईटी 2021 के लिए सीबीएसई जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. अभ्यर्थियों को ये भी डर सता रहा है कि क्या इस बार सीटीईटी का पूरा सिलेबस बदल जाएगा, जिसका जवाब है नहीं.
CTET परीक्षा के नोटिफिकेशन और सिलेबस से जुड़ी जानकारी (फाइल फोटो)

लखनऊ. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 से जुड़ी जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें इससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली. अब ऐसा कहा जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इस परीक्षा को 2 बार में आयोजित किया जाता है. ऐसे में जुलाई में आयोजित होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आपको जल्द से सीटीईटी पेपर 1 टीचिंग चैंपियन बैच से जुड़ना चाहिए.

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए एक नोटिस के बाद अभ्यर्थियों के लिए एक मुसीबत खड़ी हो गई है. नोटिस में ये ऐलान किया गया है कि इस परीक्षा में थोड़ा सा बदलवा किया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को इस बात की चिंता होने लगी कि क्या परीक्षा का आयोजन नए सिलेबस और नए एग्जाम पैटर्न के आधार पर किया जाएगा.

PF अकाउंट होल्डर जान लें ये बात, एंप्लॉई पेंशन स्कीम को लेकर अलग है EPFO के नियम

इस मामले में को लेकर वैसे चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. परीक्षा के सिलेबस में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. बस इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में थोड़ा सा बदलाव किया गया है. अब नई शिक्षा नीति के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे. नोटिस के अनुसार अब तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ वाले सवाल ही पूछे जाएंगे. वही, अब ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि अगस्त के आखिर तक नोटिफिकेशन एग्जाम को लेकर जारी हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आप क्लिक कर सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें