CTET Result 2021 declared: सीटेट परीक्षा का परिणाम जारी, इस वेबसाइट से करें चेक

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 8:04 PM IST
  • सीटेट परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. CTET EXAM Result ctet.nic.in पर जाकर देख सकते है. CBSE ने CTET Exam Result जारी करते हुए कहा कि इस बार वह कोई भी कॉपी रीचेकिंग का आवेदन नहीं लेगा.
CTET Result 2021 declared: सीटेट परीक्षा का परिणाम जारी, इस वेबसाइट से करें चेक

CTET का परिणाम जारी कर दिया गया है. सीटेट का परिणाम ctet.nic.in पर जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी CTET परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. CTET के पेपर-1 में 1892276 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और जिसमें से 14,95,511 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. सीटेट परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद CBSE की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही अभ्यर्थियों की मार्कशीट और क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिया जाएगा. जिसे परीक्षार्थी अपने मोबाइल नंबर के जरिए डाउनलोड कर सकते है.

CTET Exam का मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में डिजिलॉकर पर अपलोड किया जाएगा. इस बार CBSE ने CTET Exam का मार्कशीट और सर्टिफिकेट की सुरक्षा को बढ़ाते हुए इसमें कुछ बदलाव किए है. इस बार मार्कशीट और सिर्टिफिकेट पर एक एन्क्रिप्टेड QR कोड भी होगा. जिसे स्कैन कर सत्यापित किया जा सकता है. सीबीएसई के अनुसार इस बार किसी स्थिति में सीटेट का रिटेस्ट नहीं करवाया जाएगा. इसके साथ ही सीबीएसई रीचेकिंग के लिए कोई आवेदन स्वीकार करेगा.

रिजल्ट से पहले अखिलेश यादव को दोबारा सीएम बनने की बधाई देते होर्डिंग से पटे लखनऊ के चौराहे

CTET Exam के पहले पेपर में करीब 12 लाख 47 हजार 217 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।.सीटेट के दूसरे पेपर में 11 लाख चार हजार 454 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें से पहले पेपर में चार लाख 14 हजार 798 व दूसरे पेपर में दो लाख 39 हजार 501 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें