बाजार में मिलेंगे Covid के टीक कोविशील्ड और कोवैक्सीन, जानें कैसे मिलेगी वैक्सीन
- कोरोना का टीका कोविशील्ड और कोवैक्सीन को बाजार में उतारने की मंजूरी डीसीजीआई ने दे दिया है. जिसे अब लोग अस्पताल और क्लिनिक से ले सकेंगे. वहीं वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.

लखनऊ. कोरोना संक्रमण की वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन अब बाजार में भी उपलब्ध होगी. इसको लेकर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने गुरुवार को दोनों वैक्सीन को बाजार में उतारने की मजूरी दे दी है. वहीं बाजार में बिकने को लेकर डीसीजीआई शर्त भी रखी है. वहीं वैक्सीन लगवाने के लिए गाइडलाइन का पालन करना भी अनिवार्य होगा. वहीं वैक्सीन बाजार में जरूर आ जाए लेकिन सरकार की तरफ से निशुल्क टीकाकरण अभियान जारी रहेगा. इसके बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बताया.
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की बैठक में दोनों प्रमुख टीकों की कीमतों की कैपिग पर भी चर्चा की जा चुकी है. बैठक में इसपर भी चर्चा हुई कि दोनों वैक्सीन मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलेंगी. कोवैक्सीन और कोविशील्ड के ठीके की खुराक अस्पताल और क्लिनिक से खरीदी जा सकती है. वहीं टीकाकरण का डाटा हर छह महीने में डीसीजीआई को जमा करना होगा. साथ ही सिका डाटा CoWIN ऐप पर भी उपडेट करना होगा.
यूपी में AAP का चुनावी वादा- 10 लाख जॉब, 5 हजार बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को हर महीने 1000
इसके बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि लोगों का निशुल्क टीकाकरण का सरकारी अभियान जारी रहेगा. सीडीएससीओ ने अब कोवैक्सिन और कोविशील्ड की अनुमति को आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के साथ वयस्क आबादी के लोगों को कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक देश की 95 फीसद आबादी को पहली खुराक लगाई जा चुकी है.
अन्य खबरें
लखनऊः जेल में कैदी ने ब्लेड से काटा अपना गला, इलाज के दौरान चकमा देकर केजीएमयू से फरार
लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम पर राजस्थान रॉयल्स ने किया फनी कमेंट तो टीम ने कुरेदा पुराना जख्म
लखनऊ: 112 पर शिकायत की चेकिंग में पकड़ा हुक्का बार, रेस्त्रां मैनेजर गिरफ्तार