पेंशनधारकों के लिए राहत की खबर, लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख बढ़ी
- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने केंद्रीय पेंशनधारकों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख बढ़ा दी है. अब आप 28 फरवरी 2022 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा सकते हैं.
लखनऊ: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और इससे बुजुर्गों के जोखिम को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया है. मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल पब्लिक ग्रीवांस एंड पेंशन्स ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि राज्यों में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और बुजुर्गों को इससे होने वाले खतरे को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हर उम्र वर्ग के पेंशनधारकों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 करने का फैसला किया है. केंद्र सरकार से पेंशन लेने वाले सभी पेंशनधारक 28 फरवरी 2022 तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा सकते हैं.
लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए मिले इन अतिरिक्त दो महीनों के दौरान पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन अथॉरिटी यानी PDAs बिना किसी बाधा के पेंशन देना जारी रखेगा. गौरतलब है कि हर केंद्रीय कर्मचारी को हर साल नवंबर में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है ताकि उनकी पेंशन बिना किसी रूकावट के लगातार जारी रह सके. पिछले साल बुजुर्गों को भीड़ भाड़ से बचाने के लिए सरकार ने लाइफ सेविंग सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से ही शुरू कर दी थी.
लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का सबसे आसान तरीका तो है कि जिस बैंक में आपकी पेंशन आती है वहां जाकर आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा दें लेकिन अगर आप फिजिकली बैंक नहीं जाना चाहते तो आप डोर स्टेप सर्विस का भी लाभ ले सकते हैं जिसमें बैंक प्रतिनिधि खुद आपके घर आकर आपसे लाइफ सर्टिफिकेट पर साइन करवाएगा साथ ही जो भी जरूरी कागजात चाहिए होंगे उसकी फोटो कॉपी ले जाएगा.
अन्य खबरें
कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर CM योगी बोले- घबराने की जरूरत नहीं, वायरल बुखार जैसा
Gold Silver price 3 January: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ में सोना-चांदी के दाम स्थिर
Corona Virus: लखनऊ में कोरोना के 87 नए मामले, यूपी में 1752 एक्टिव मरीज
लखीमपुर खीरी हिंसा मामलाः SIT ने दायर की 5000 पन्नों की चार्जशीट, 14 के नाम शामिल