खुशखबरी: अगस्त महीना से बैंकर्स का महंगाई भत्ता 2.1 फीसदी बढ़ा
- मई, जून और जुलाई महीने के लिए बैंक कर्मचारियों को 25.69 फीसदी महंगाई भत्ता का लाभ मिल रहा था. अब सरकार ने अगले तीन महीने के लिए महंगाई भत्ता में 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

लखनऊ. बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, सरकार ने बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है. यह बढ़े हुए भत्ते का फायदा अगस्त माह से ही मिलना शुरू हो जाएगा. इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के मुताबिक, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने के लिए महंगाई भत्ता को बढ़ाकर 27.79 फीसदी कर दिया गया है.
बताते चलें कि मई, जून और जुलाई महीने के लिए बैंक कर्मचारियों को 25.69 फीसदी महंगाई भत्ता का लाभ मिल रहा था. अब सरकार ने अगले तीन महीने के लिए महंगाई भत्ता में 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. गौरतलब है कि साल 2021 के फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के लिए महंगाई भत्ता 26.18 फीसदी था. जबकि दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 के लिए महंगाई भत्ता 81.9 फीसदा था.
मुबंई एयरपोर्ट पर एक्टर करण सिंह को लड़की ने कूद-कूदकर मारे थप्पड़, दिखा लखनऊ गर्ल वाला सीन
बता दें कि बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता का रिवीजन हर तीन माह पर होता है. दरअसल, खुदरा महंगाई दर के आधार पर हर तीन महीने के लिए इस तय किया जाता है. जबकि इसके अलावा मेट्रो सिटी, अर्बन एरिया और रूरल एरिया में काम करने वाले बैंकर्स के लिए महंगाई भत्ते का फायदा अलग-अलग मिलता है.
अन्य खबरें
राहत: लखनऊ में 15 अगस्त से AC इलेक्ट्रिक बसों का सफर होगा सस्ता, ये है रेट लिस्ट
लखनऊ में ड्राइवर को पीटने वाली लड़की बोली- 6 महीने से कोई पीछे पड़ा है
Sarkaari Naukri: लखनऊ के आयकर विभाग में निकली वैकेंसी, जानें आवेदन प्रोसेस
इलाज कराने पटना से PGI लखनऊ पहुंचे बिहार गवर्नर फागू चौहान कल्याण सिंह से मिले