रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को पहुंचेंगे लखनऊ, देखेंगे कई निर्माण कार्य

Smart News Team, Last updated: Sat, 3rd Jul 2021, 10:03 AM IST
देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे. राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंचने के बाद कई निर्माणाधीन कार्य और सामाजिक संगठन और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. 2 दिन का दौरा पूरा करने के बाद रक्षा मंत्री सोमवार की सुबह कानपुर निकल जाएंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के बाद सोमवार की सुबह रोड के रास्ते कानपुर जाएंगे. (फाइल फोटो)

लखनऊ : देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह आज दिन शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में करीब दो दिन रुकेंगे. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार की सुबह सड़क के रास्ते होते हुए कानपुर शहर के लिए निकल जाएंगे. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान राजनाथ सिंह लखनऊ के विक्टोरिया स्ट्रीट फ्लाईओवर पुल और आउटर रिंग रोड जैसे निर्माणाधीन कार्यों का जा कर उसके प्रगति का निरीक्षण करेंगे.

रक्षा मंत्री शनिवार के दिन सुबह करीब 11बज कर 15 पर अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे. फिर एयरपोर्ट से सुरक्षा बल के साथ अपने घर दिलकुशा आवास जाएंगे. आवास पर आराम करने के बाद रक्षा मंत्री गुलसिता कॉलोनी मैं रहने वाले सीनियर जर्नलिस्ट सुभाष मिश्रा के घर जाएंगे. जंगली सुभाष मिश्रा से मिलने के बाद लखनऊ के सांसद 5 बज 40 मिनट पर लखनऊ महानगर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भार्गव के परिवार से मिलने के लिए कैंट रोड जाएंगे. रक्षा मंत्री यहां स्वर्गीय प्रदीप भार्गव के परिवार से अपना शोक प्रकट करेंगे और परिवार को सांत्वना देंगे.

राजनाथ सिंह के कानपुर आगमन से पहले गंदे पानी में बैठी महिला पार्षद, जानें वजह

इसके अलावा रक्षा मंत्री लखनऊ के पश्चिमी सीट से विधायक रहे स्वर्गीय सुरेश श्रीवास्तव के परिवार से मिलने के लिए टिकैत राय एलडीए कॉलोनी जाएंगे. जहां स्वर्गीय विधायक के परिवार को अपना शौक प्रकट करेंगे. शनिवार का दिन समाप्त होने के बाद देश की रक्षा मंत्री रविवार की सुबह 10 बजे से कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठन से मिलेंगे. इसके बाद कई सारे निर्माणाधीन कार्य को देखने के लिए अपने काफिला के साथ आगे बढ़ जाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें