3.30 घंटे में दिल्ली से लखनऊ रोड ट्रिप, तूफानी एक्सप्रेस-वे का काम 10 दिन में हो रहा शुरू
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले लखनऊ से दिल्ली वाया-कानपुर, गाजियाबाद के बीच ग्रीन एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है. अगले 10 दिन में इस पर काम शुरू हो जाएगा. ये एक्सप्रेस-वे बनने के बाद दिल्ली से लखनऊ रोड से सफर फ्लाइट से भी कम समय यानी 3.30 घंटे में पूरा होगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक और एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया है. गडकरी ने गुरुवार को लखनऊ और दिल्ली के बीच नया ग्रीन एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की. ये एक्सप्रेस-वे बनने के बाद लखनऊ और दिल्ली के बीच सड़क मार्ग का सफर महज साढ़े तीन घंटे में पूरा हो सकेगा. यानी कि आप फ्लाइट से भी कम समय में रोड के जरिए साढ़े तीन घंटे में लखनऊ से दिल्ली पहुंच सकेंगे. गडकरी ने गुरुवार को कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अगले 10-12 दिन के भीतर दिल्ली-लखनऊ नए एक्सप्रेसवे का भूमि पूजन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के कहने पर इस एक्सप्रेसवे की योजना बनाई गई है. नए ग्रीन एक्सप्रेसवे से लखनऊ से दिल्ली की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी. ये एक्सप्रेसवे लखनऊ से कानपुर, कानपुर से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली को जोड़ेगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को गाजियाबाद के डासना में इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम कंट्रोल रूम की इमारत का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली और लखनऊ के बीच नया एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की. गडकरी ने कहा कि ये एक्सप्रेसवे दो चरणों में बनाया जाएगा. पहले चरण में लखनऊ से कानपुर को जोड़ा जाएगा. इस एक्सप्रेसवे से लखनऊ और कानपुर की दूरी घट जाएगी. वाहन चालक महज 40 मिनट में लखनऊ और कानपुर के बीच सफर कर सकेंगे.
गंगा एक्सप्रेसवे पर उतर सकेंगे विमान, 2025 तक पूरा होगा काम
वहीं दूसरे फेज में कानपुर को गाजियाबाद और फिर उसे दिल्ली से जोड़ा जाएगा. गडकरी ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे पर विभिन्न शहरों को जोड़ने के लिए बायपास बनाए जाएंगे. ताकि लोग बीच में से भी ग्रीन एक्सप्रेसवे पर चढ़ सकेंगे.
अभी दिल्ली से लखनऊ के बीच लगता है 7-8 घंटे का समय
वर्तमान में दिल्ली से लखनऊ के बीच सड़क मार्ग से 7-8 घंटे का समय लगता है. वाहन चालक दिल्ली से यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए आगरा पहुंचते हैं, फिर वहां से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पकड़ते हैं. इस रूट से दिल्ली से लखनऊ की कुल दूरी 550 किलोमीटर है. नया एक्सप्रेसवे बनने के बाद दोनों शहरों के बीच सड़क मार्ग के जरिए महज साढ़े तीन घंटे में पहुंच सकेंगे.
10 जिलों से होकर गुजरेगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे
फ्लाइट से भी कम समय में सड़क मार्ग के जरिए पहुंच सकेंगे दिल्ली
नया ग्रीन एक्सप्रेसवे बनने के बाद लखनऊ और दिल्ली के बीच सड़क मार्ग की दूरी घट जाएगी. इस सफर में हवाई मार्ग से भी कम समय लगेगा. अभी हमें अगर फ्लाइट पकड़नी है तो घर से कम से कम दो से ढाई घंटे पहले निकलना होता है. क्योंकि एयरपोर्ट पर चेक-इन और सिक्योरिटी चेक में बहुत समय लगता है. वहीं, फ्लाइट उड़ने से आधे घंटे पहले बोर्डिंग बंद हो जाती है. दिल्ली से लखनऊ के बीच उड़ान भरने में विमान को कम से कम 1 घंटे का समय लगता है. फिर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सामान लेने और शहर में आने तक आधे घंटा लगता है. ऐसे में, दिल्ली से लखनऊ या लखनऊ से दिल्ली तक फ्लाइट के जरिए सफर करने पर यात्री के 4-5 घंटे पूरे हो जाते हैं. मगर एक्सप्रेसवे बनने के बाद कार से साढ़े तीन घंटे में ये सफर पूरा हो सकेगा.
अन्य खबरें
UP Election: विधानसभा चुनाव को बीजेपी और सपा हिंदू-मुसलमान बनाना चाहती है- मायावती
IPL Lucknow Team: 12 और 13 फरवरी 2022 को होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन, लखनऊ टीम पर नजर
सलमान खुर्शीद के खिलाफ दर्ज होगा केस, किताब में हिंदुत्व की बोको हरम और ISIS से की तुलना