चलती बस में वीडियो कॉलिंग से कराई महिला की डिलीवरी, याद आई 3 Idiots की फिल्म

Smart News Team, Last updated: Sat, 4th Dec 2021, 5:48 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के बहराइच से बाराबंकी जा रही एक चलती बस में वीडियो कॉलिंग से एक महिला की डिलीवरी करवाई गई. खास बात यह है कि इस डिलीवरी के बाद जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. किसी को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई दोनों सुरक्षित हैं.
बस में वीडियो कॉलिंग से एक महिला की हुई डिलीवरी (फाइल फोटो)

 लखनऊ. आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट' तो आप सबने देखी होगी. इस मूवी में एक सीन था जहां बिना डॉक्टर की मदद के केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिलीवरी की गई थी, लेकिन उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि फिल्म के घटना वास्तविक जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के बहराइच में, जहां बहराइच से बाराबंकी जा रही एक चलती बस में वीडियो कॉलिंग से एक महिला की डिलीवरी करवाई गई.

अंतर इतना रहा कि यहां कोई नायक नहीं, बल्कि एक सामान्य महिला नायिका बनकर उभरी और उसने बस में वीडियो कालिंग के जरिये सुरक्षित प्रसव कराया. खात बात यह है कि इस डिलीवरी के बाद जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. किसी को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई दोनों सुरक्षित है. जानकारी के मुताबिक वीडियो कॉल पर डॉक्टर की मदद से एक सामान्य महिला ने गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई वह भी मां और बच्चे की सेहत को कोई नुकसान नहीं हुआ.

मानवता शर्मसार! 7 साल की मासूम से रेप, दांतों से काटा, शरीर में चुभाई पिन

दरअसल, फखरपुर इलाके धर्मनपुर की रहने वाली गर्भवती रुखसाना शुक्रवार को लखनऊ इलाज कराने गई थी. देर शाम रोडवेज बस संख्या यूपी 33 एटी 4618 से लखनऊ से बहराइच आने के लिए बस में सवार हो गईं. बाराबंकी जिले के मसौली से आगे बस पहुंचते ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला की चीख पुकार सुनकर बस में सवार यात्री प्रज्ज्वल त्रिपाठी ने लोगों से सहायता मांगी. इसी बस सवार महिला शालू श्रीवास्तव तत्काल पास पहुंची. महिला ने अपनी सेवानिवृत एएनएम सास को वीडियो कालिंग कर सुरक्षित प्रसव के लिए मदद मांगी. सास प्रेमा श्रीवास्तव के बताए गए तरीके से महिला ने प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया. जच्चा और बच्चा को सुरक्षित देख बस में सवार यात्रियों ने महिला की सराहना की. सैकड़ों लोगों की आंखों में हीरो बन गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें