लखनऊ में डेंगू- चिकनगुनिया मरीज का आंकड़ा 500 पार, इन घरेलू उपाय से करें बचाव

लखनऊ. बारिश के बाद शहर भर में हो रखे जल जमाव के कारण अब मच्छर जनित डेंगू, चिकेन गुनिया जैसी बीमारियों ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है. लखनऊ में हालात बहुत ही खराब है. इस साल की शुरुआत से अब तक 535 डेंगू के केस आ चुके हैं. इससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज इसी महीने मिले हैं. वहीं चिकन गुनिया के अब तक 32 मामले मिले हैं. शहर में बीते 20 दिनों में चिकनगुनिया के 11 नए मामले सामने आए हैं.
सरकारी अस्पतालों के आंकड़ों के अनुसार डेंगू के 36 नए मरीजों को भर्ती किया गया है. ये सभी मरीज डेंगू के कार्ड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इन्हें अलग अलग हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. वहीं 9 मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. शहर में फैल रही डेंगू जैसी बीमारियों पर सरकारी अधिकारी बोलने से बच रहे हैं. स्वास्थ विभाग के एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक इस साल की शुरुआत से अब तक 535 केस डेंगू के आ चुके हैं. लेकिन डेंगू के केस इस महीने सबसे ज्यादा आए हैं.
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं तो गाड़ी का जैसा नंबर वैसा ही लगेगा जुर्माना, ऐसे बचें
चिकन गुनिया से बचने के लिए हवा दार कमरे में रहने का प्रयास करें. हालांकि खुले हवादार कमरे पर खिडकियों में महीन जाली लगाएं जिससे बरसाती कीड़े और मच्छर अन्दर न आ पाएं.
नीम की पत्ती से भरी टहनी दरवाजों पर रखें. इसमें प्राकृतिक रूप से कई तरह की बीमारियों को दूर रखने का औषधीय गुण होता है.
संभव हो तो नहाने से पहले नीम के पत्तों को उबालकर छान ले. फिर पानी में मिलाकर नहाएं. इससे शरीर में होने वाले फंगस इन्फेकशन से बच सकते हैं.
नीम के पानी को उबालकर रखें उसे छानकर पियें.
घर के आसपास और घर के अंदर कहीं भी पानी जमा न होने दें. क्योंकि गंदे पानी में मच्छर कीड़े और साफ़ पानी में डेंगू वाले मच्छर जन्म लेते हैं
कूलर अथवा एसी का प्रयोग करने से बचें. बाहर कहीं से भी आने पर हाथ पैर मुंह को साफ़ पानी से धोकर ही घर में प्रवेश करें.
अन्य खबरें
लखनऊ में दशहरा पर नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू, कई रूट में बदलाव, जानें वैकल्पिक रास्ते
लखनऊ: बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं राजधानी, नानी घर गई दो बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी
लखनऊ: सपा नेता की प्रताड़ना से परेशान युवक ने CM आवास के बाहर खाया जहर