5G का इंतजार खत्म : नए साल 2022 में लखनऊ समेत 13 शहरों में होगी उपलब्ध

Uttam Kumar, Last updated: Tue, 28th Dec 2021, 10:55 AM IST
  • सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जानकारी दी गई की अगले साल यानि 2022 से लखनऊ समेत कुल 13 शहरों में 5G नेटवर्क सेवा की शुरुआत की जाएगी. मेड इन इंडिया 5जी परीक्षण अंतिम चरण में है और इसे 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में उपलब्ध कराए जाएगा.
2022 से लखनऊ समेत कुल 13 शहरों में 5G नेटवर्क सेवा की होगी शुरुआत. (फाइल फोटो)

लखनऊ. 5जी नेटवर्क का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. बीते दिन यानि सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (डीओटी)  की तरफ से जानकारी दी गई अगले साल यानि 2022 से लोग 5जी नेटवर्क का लुफ़्त उठा पाएंगे. डीओटी की तरफ से जानकारी दी गई कि स्वदेशी 5जी परीक्षण अंतिम चरण में पहुंच गया है और संभवतः इससे 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में उपलब्ध कराए जाएगा. पहल चरण में 13 शहरों में शुरू होगी. 

साल 2022 में लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, गुरुग्राम, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जामनगर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे और गांधीनगर जैसे बड़े शहरों से 5G सेवा की शुरुआत की जाएगी. देश के अन्य शहरों को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. फिलहाल इन 13 शहरों में एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया की तरफ से 5 जी नेटवर्क को लेकर परीक्षण किया जा रहा है. 

कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद अब जायडस कैडिला वैक्सीन भी UP में मुफ्त, जानें खूबियां

गौरतलब है कि भारत में 5G का ट्रायल पिछले दो साल से चल रहा है और मई 2022 तक देश में 5G का ट्रायल जारी रहेगा. भारत में मेक इन इंडिया के तहत 5जी टेलीकॉम टेस्ट बेड प्रोजेक्ट 2018 में शुरू हुआ था, जो 31 दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाएगा. इस परियोजना में लगने वाले कुल 224 करोड़ रुपये दूरसंचार विभाग की तरफ से वहन किया जा रहा है. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार 5 जी के नए स्पेक्ट्रम की नीलामी 2002 में मार्च या अप्रैल में कर सकती है. 

देश में 5G लागू होने के बाद संचार जगत में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. जानकारी के अनुसार 5G की स्पीड 4G से 10 गुना अधिक है. 5जी सेवा के लॉन्च होने से डिजिटल इनिदा के सपनों को नया उड़ान मिल सकता है. इसके लागू हो जाने से ई-गवर्नेंस जैसे सेवा का और भी विस्तार होगा. कोरोना महामारी ने जिस तरह लोगों की निर्भरता इंटरनेट पर बढ़ा दी है उसे देखते हुए 5G आने के बाद यह हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर और सरल बनाने में मदद करेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें