UP के स्कूलों में उर्दू के तर्ज पर होगी संस्कृत के शिक्षकों की भर्ती
- योगी सरकार उर्दू के तर्ज अब संस्कृत के शिक्षकों की भर्ती सरकारी प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में करने जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सहित अन्य मंत्रियों ने बैठक किया.

उर्दू शिक्षकों की तरह ही अब यूपी में संस्कृत शिक्षकों की भर्ती सरकारी प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों में होगी. इस भर्ती के लिए यूपी सरकार ने विद्यालयों में उर्दू और संस्कृत पढ़ने वाले बच्चों का विवरण माँगा गया है. संस्कृत शिक्षकों की भर्ती पर तीन नवम्बर को मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक किया गया. यूपी सरकार संस्कृत की पढाई पर भी जोर दे रही है.
प्रदेश में उर्दू पढ़ाने वाले शिक्षक प्राइमरी स्कूल में तो है लेकिन संस्कृत के शिक्षकों के पद रिक्त होते हुए भी संस्कृत के शिक्षक नहीं है. माध्यमिक स्कूलों में संस्कृत के शिक्षकों के पद पर आज तक भर्ती नहीं हुई है जबकि उर्दू के शिक्षकों की भर्ती कई बार हो चुकी है.
CM योगी का बड़ा फैसला- हेड कांस्टेबलों के डिमोशन का आदेश वापस
सरकार संस्कृत की पढ़ाई को तवज्जो भी दे रही है. इसी के चलते सरकार प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में संस्कृत के शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. अभी तक सरकार की तरफ से यह तय नहीं हो पाया है कि कितने संस्कृत के शिक्षकों की भर्ती किया जाएगा. इसके लिए योगी सरकार ने तीन नवम्बर को बैठक भी किया था जिसमे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ अन्य मंत्री भी शामिल हुए थे.
संस्कृत शिक्षण की भी भर्ती के लिए हुए बैठक में इन शिक्षकों कि योग्यता में स्नातक में एक विषय संस्कृत रखने कि भी चर्चा हुई. संस्कृत भर्ती को लेकर 2013 में तत्कालीन सरकार ने उर्दू और संस्कृत दोनों की टीईटी परीक्षा कराइ थी. लेकिन सिर्फ उर्दू के ही शिक्षकों की भर्ती किया गया.
किसानों के साथ दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं- CM योगी
मुख्यमंत्री कार्यालय में हुए बैठक के बारे में बताते हुए दीप्ती सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि माध्यमिक स्कूलों में खाली पड़े संस्कृत शिक्षकों के पद को भरने के निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने ने आगे बताया कि आयोग कि तरफ से पदों को भरने में समय लग सकता है, इसलिए तब तक माध्यमिक स्कूलों में संविदा पर संस्कृत के शिक्षकों को रखा जाएगा.
यूपी में अब नहीं रुलाएंगे महंगी प्याज के दाम, कालाबाजारी पर एक्शन में योगी सरकार
लखनऊ: यूपी सरकार ने किया ऐलान, दिवाली पर 14.82 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
अन्य खबरें
कांग्रेस नेता ने पत्र लिखकर योगी सरकार पर साधा निशाना
पन्ना की खान में मिला हीरा, चार युवक दीपावाली से पहले हो गए मालामाल
35 हजार रुपये में राइस मिल लगाइए और लखपति बन जाइए, ऐसे जमाइए बिजनेस
CM योगी का बड़ा फैसला- हेड कांस्टेबलों के डिमोशन का आदेश वापस