UP के विवि में बिना एग्जाम प्रमोशन, अंतिम वर्ष के छात्रों की होगी परीक्षा

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Jun 2021, 5:35 PM IST
  • ऐसे विश्वविधालय जहां स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष की परीक्षाएं नहीं हुई है, उनके छात्रों को सेकेंड ईयर में प्रमोट कर दिया जाएगा तथा वर्ष 2022 में होने वाली उनकी सेकेंड ईयर की परीक्षा के अंकों के आधार पर अंतर्वेशन से उनके प्रथम वर्ष का परिणाम तथा अंक निर्धारित किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इस बात की घोषणा की.

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के विश्वविधालय और कॉलेजों में बिना परीक्षा प्रमोशन का फॉर्मूला जारी कर दिया गया. यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इसकी घोषणा की. उपमुख्यमंत्री के मुताबिक, उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के विश्वविधालयों के लगभग 41 लाख छात्र-छात्राओं की वार्षिक एंव सेमेस्टर परीक्षाओं को संपन्न कराए जाने में कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न व्यवधान के मद्देनजर छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत किये जाने अथवा इनके वार्षिक परिणामों को घोषित किये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ऐसे विश्वविधालय जहां स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष की परीक्षाएं नहीं हुई है, उनके छात्रों को सेकेंड ईयर में प्रमोट कर दिया जाएगा तथा वर्ष 2022 में होने वाली उनकी सेकेंड ईयर की परीक्षा के अंकों के आधार पर अंतर्वेशन से उनके प्रथम वर्ष का परिणाम तथा अंक निर्धारित किए जाएंगे.

अनलॉक पर फैसला कोविड एक्टिव मामलों की रिपोर्ट आने पर ही होगा: लखनऊ DM

इसके अलावा स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यकर्मों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएगी. यदि स्नातक पंटम सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न नहीं हुई हो, तो अंतिम सेमेस्टर में प्राप्त अंकों के अंतर्वेशन से पहले सेमेस्टर के अंक निर्धारित किए जा सकते हैं.

यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इसकी घोषणा की.
उत्तर प्रदेश के विश्वविधालय और कॉलेजों में बिना परीक्षा प्रमोशन का फॉर्मूला जारी कर दिया गया है.
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें