डिप्टी CM केशव मौर्य का दावा, पहले चरण की 58 में से 50-54 सीटें बीजेपी के खाते में

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 10th Feb 2022, 11:25 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद उपमुख्यमंत्री केसव प्रसाद मौर्य ने 58 में से 50-54 सीटें बीजेपी के जीतने का दावा किया. साथ ही केशव मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को जब वोटों की गिनती होगी तो यूपी से सपा, बसपा और कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.
डिप्टी CM केशव मौर्य का दावा, पहले चरण की 58 में से 50-54 सीटें बीजेपी के खाते में

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को हुआ. पहले चरण में 11 जिलों में वोटिंग सम्पन्न हुई. इन 11 जिलों के 58 विधानसभा सीटों पर लोगों ने मतदान किया. पहले चरण के मतदान के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 58 में से 50 से 54 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को जब वोटों कि गिनती होगी तो उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इस दौरान रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी का नाम लिए बिना ही तंज कसा. डिप्टी सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि रालोद के नेता ने अपने मताधिकार के महत्व को नहीं समझा. उन्होंने आगे कहा कि शायद उन्हें मतदान से पहले ही एहसास हो गया था कि क्या होने जा रहा है.

UP चुनाव: RLD चीफ जयंत चौधरी ने नहीं दिया वोट, सपा के लिए प्रचार अभियान में रहे व्यस्त

जयंत चौधरी ने आज मतदान नहीं किया और वहीं पहले चरण का मतदान खत्म हो गए. वहीं जयंत चौधरी के मतदान करने को लेकर उनके कार्यालय कि तरफ से जानकारी दी गई थी कि वह मतदान करने नहीं जाएंगे. दरअसल वह चुनाव के प्रचार में व्यस्त थे. वहीं जयंत चौधरी ने भी बयान जारी कर कहा कि मैं मथुरा का वोटर हूं, इस समय हम बिजनौर में है, क्योकि दूसरे और तीसरे चरण के बीच प्रचार के लिए दो दिन का ही समय बचा हुआ है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें