एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को चार्ज सौंपकर रिटायर हो गए DGP हितेश चंद्र अवस्थी

Smart News Team, Last updated: Wed, 30th Jun 2021, 2:44 PM IST
  • यूपी के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को रिटायर हो गए है. अपने रिटायर होने के बाद उन्होंने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार चार्ज सौंप दिया है. डीजीपी के साथ यूपी पुलिस एसटीएफ का गठन करने वाले अरुण कुमार भी आज सेवानिवृत्त हो गए हैं.
रिटायर हुए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी.( फाइल फोटो )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी पुलिस महानिदेशक ( DGP ) हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को रिटायर हो गए हैं. डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार चार्ज सौंप दिया है. हितेश चंद्र अवस्थी के साथ राज्य पुलिस के 21 अधिकारी भी आज सेवानिवृत्त हो गई.

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ आज 9 आईपीएस और 12 पीपीएस आधिकारी भी रिटायर हो गए है. साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स ( STF ) की शुरूआत करने वाले अरुण कुमार भी रिटायर हो गए है. डीजीपी अवस्थी के सेवानिवृत्त होने पर किसी भी तरह का विदाई समारोह आयोजित नहीं किया गया. बता दें कि पुलिस महानिदेशक के सेवानिवृत्त होने पर रैपिड परेड का आयोजन किया जाता है, लेकिन पुलिस महानिदेशक ने कोविड के कारण परैड का आयोजन कराने से मना कर दिया है.

SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश का आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र को लेकर योगी सरकार पर हमला

डीजीपी अवस्थी के सेवानिवृत्त होने के बाद इस बात की चर्चाएं होने लगी है कि अब यूपी पुलिस की कमान किसको सौंपी जाएंगी. सरकार जल्द ही यूपी नए पुलिस महानिदेशक के नाम का जल्द ही ऐलान कर सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें