खराब पड़ी गाड़ियों के नाम पर 744 लीटर डीजल निकाला, GPS से पकड़ा गया ड्राइवर का खेल

Smart News Team, Last updated: Sat, 4th Sep 2021, 12:34 PM IST
  • लखनऊ नगर निगम में खराब पड़ी गाड़ी के नाम पर डीजल लिया गया है. जुलाई महीने में 744 लीटर डीजल निकाला गया है.
खराब पड़ी गाड़ियों के नाम पर 744 लीटर डीजल निकाला, जीपीएस से पकड़ा गया ड्राइवर का खेल (फाइल फोटो)

लखनऊ. लखनऊ नगर निगम में खराब पड़ी गाड़ियों के नाम पर डीजल लेने का मामला सामने आया है. केवल जुलाई महीने में ही दो खराब गाड़ियों के नाम पर ड्राइवर ने पर्ची कटाकर पेट्रोल पंप से 744 लीटर डीजल निकाल लिया था. मामले को देखते हुए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने ड्राइवर सैयद हसन और प्रदीप के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. लखनऊ नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी जिसका नंबर 32 एटी 2842 है. 

क्या है मामला?

दरअसल लखनऊ नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली मिनी हाईवा गाड़ी कई दिनों से खराब पड़ी थी. इसकी गाड़ी संख्या 32 एटी 2842 है. इसके बावजूद ड्राइवर सैयद हसन ने फर्जीवाड़ा करते हुए नगर निगम की खराब हुए गाड़ी के नाम पर पर्ची कटवाकर जुलाई महीने में पेट्रोल पंप से 704 लीटर डीजल निकाल लिया. इसी तरह प्रदीप ड्राइवर ने काफी दिनों से खराब पड़ी रोड स्वीपिंग मशीन के नाम पर पर्ची कटवाकर 40 लीटर डीजल निकाल लिया. मामले की जानकारी होने पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने फर्जी करने वाले दोनों ड्राइवरों सैयद हसन और प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

यूपी चुनाव: एबीपी-सी वोटर सर्वे में मायावती की बसपा बेहाल, बस इतनी सीटों पर हो सकती है जीत

जीपीएस ने पकड़ा फर्जीवाड़े का खेल

जिन गाड़ियों के नाम पर डीजल निकाले जा रहे थे. इन गाड़ियों में जीपीएस लगा हुआ था. साथ ही फ्यूल कैलिब्रेशन के साथ टंकी के अंदर गेरो फ्लू सेंसर लगा हुआ था. इन सेंसरो के कारण यह पता चल रहा था कि गाड़ी नहीं चल रही है और डीजल उस गाड़ी के नाम पर निकाले जा रहे हैं. 

यूपी चुनाव: एबीपी-सी वोटर सर्वे में कांग्रेस जस की तस, प्रियंका का करिश्मा भी सीट नहीं बढ़ा सकेगा

पेट्रोल पंप को भी नोटिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिस पेट्रोल पंप से डीजल लिया जा रहा था उस पेट्रोल पंप को भी नोटिस भेजा गया है. साथ ही पेट्रोल पंप की डीजल आपूर्ति को भी बंद कर दिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें