लैंड मफियाओं पर और कसेगा योगी का शिकंजा, अब नई लिस्ट पर एक्शन होगा

Smart News Team, Last updated: Thu, 17th Dec 2020, 2:39 PM IST
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण को इस आशय के निर्देश दिए कि वह अवैध निर्माण और भू मफियाओं की सूची दो दिनों के अंदर तैयार करें.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आधित्यनाथ के तेवर भू माफियाओं के खिलाफ बेहद सख्त हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी प्राधिकरणों को आदेश दिया है कि वह अपने जिलों में अवैध निर्माण व भू माफियाओं की सूची तैयार कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें.

लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि वह अवैध निर्माण और भू माफियाओं की सूची दो दिनों के अंदर तैयार करे. इस सम्बन्ध में आज शाम चार बजे लखनऊ के मंडलायुक्त एक बैठक भी करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद जल्द राजधानी के कई अवैध निर्माण के नाम नई लिस्ट में शामिल किए जाएंगे. आज होने वाली मंडलायुक्त की बैठक के बाद आने वाले दिनों में लखनऊ विकास प्राधिकरण भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है.

अयोध्या में मस्जिद के डिज़ाइन और नींव को लेकर अलगी बैठक 19 दिसंबर को

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बडे-बडे भू माफिया अवैध तरीके से जमीनों पर कब्जा जमाए हुए हैं. योगी सरकार यूपी में अपराधियों और माफिया के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चला रही है.

BCCI का फैसला- लखनऊ में नहीं होंगे मुश्ताक अली T-20 ट्रॉफी मुकाबले

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें