लापरवाही! डॉक्टरों ने नवजात को किया मृत घोषित, घर पहुंचे पर निकला जिंदा
- लखनऊ के एक सरकारी अस्पताल में जन्मे बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चा जिंदा निकला. डॉक्टर के बच्चे को मृत कहने पर परिजन नवजात को घर ले गए. घर में बच्चे की सांसे चलती देख परिजन बच्चे को दूसरे अस्पताल ले गए वहां उसकी मौत हो गई.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डॉक्टरों की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई. लखनऊ के एक सरकारी अस्पताल में जन्मे बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चा जिंदा निकला. डॉक्टर के बच्चे को मृत कहने पर परिजन नवजात को घर ले गए. घर में बच्चे की सांसे चलती देख परिजन हैरान रह गए और तुरंत बच्चे को दूसरे अस्पताल लेकर पहुंचे. इस बीच इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई.
दरअसल राजधानी लखनऊ के रहने वाले राम निवास शर्मा का कहना है कि उनकी पत्नी प्रीति शर्मा ने रविवार को राजाजीपुरम के एक सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत होने की बात कहकर डॉक्टरों ने बच्चे को दूसरे अस्पताल भेज दिया. वहां दोपहर में बच्चे को भर्ती कराया गया था. भर्ती करने के आधे घंटे बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत बताकर उन्हें घर भेज दिया.
लखनऊ: LDA इंजीनियरों की लापरवाही का नतीजा, वसंत कुंज में आवंटियों की जमीन गायब
परिजन बच्चे को लेकर घर पहुंचे तो देखा कि बच्चे की सांसे चल रही थी. परिजन आनन फानन में बच्चे को लेकर चौक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए. वहां के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का मौत हो गई है.
अन्य खबरें
15 सेंटरों में होगी लखनऊ यूनिवर्सिटी की BBA, बीकॉम ऑनर्स और BCA की परीक्षा
लखनऊ में इन शर्तों के साथ 9वीं से 12वीं तक के प्राइवेट स्कूल खोलने की है तैयारी
लखनऊ में पकड़े आतंकियों का कानपुर में है फाइनेंस कनेक्शन, ATS ने बिल्डर को उठाया