अब 1000 के करीब पहुंचे LPG सिलेंडर के दाम, जानें अपने शहर में गैस के नया रेट
- LPG Gas Cylinder price: एलपीजी सिलेंडर गैंस के दाम फिर बढ़ गए है. महीने की शुरुआत ही महंगाई के इस झटके के साथ हुई है. अब लखनऊ में सिलेंडर की कीमत 922.50 रुपये हो गई है. 15 दिन में सिलेंडर के दामों में 50 रुपये तक का इजाफा हो चुका है. साथ ही 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में 9 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 75 रुपये का इजाफा हुआ है. ये कीमतें बुधवार से लागू हो गई हैं.
लखनऊ. सितंबर की शुरुआत ही आमजन के लिए एक झटके के साथ हुई है. लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल की मार झेल रहे लोगों को आज सुबह ही सिलेंडर की बढ़ी कीमतों ने बड़ा झटका दिया. महीने के पहले दिन आज ही ऑयल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा कर दिया है. जिसकी सिलेंडर की कीमत अब 922.50 रुपये हो गई. वहीं, इससे पहले भी 18 अगस्त को भी एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये बढ़ाए गए थे. तब सिलेंडर के दाम 897.50 रुपये हो गए है. वहीं, 5 किलो का सिलेंडर अब 330 की जगह 339 रुपये में मिलेगा और कॉमर्शियल सिलेंडर 1718 की जगह 1793 रुपये में मिलेगा.
2021 में करीब 200 रुपये तक बढ़े दाम
एलपीजी सिलेंडर गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. 2021 में जनवरी में दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 694 रुपये थे, जो आज 884 रुपये तक पहुंच गए हैं. वहीं, कलकत्ता में गैस के दाम आज 911 रुपये हो गए है, जो जनवरी 2021 की शुरुआत में 720.50 रुपये थे. मुंबई में 884.50 रुपये और चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमत 900.50 रुपये हो गई है.
मई और जून छोड़ हर महीने हुआ इजाफा
जानकारी अनुसार, देश में मई और जून गैस के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ. इसके अलावा फरवरी में रिकॉर्ड बढ़त के साथ 100 रुपये इजाफा हुआ. मार्च में 25 रुपये दाम बढ़े. जुलाई में 25.50 रुपये और अगस्त में 25 रुपये कीमतों में इजाफा आया है.
अन्य खबरें
लखनऊ को 180 परियोजनाओं की सौगात, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी ने किया शिलान्यास