LPG घरेलू गैंस सिलेंडर 50 रूपए महंगा, कामर्शियल सिलेंडर के भी बढ़े दाम

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Dec 2020, 2:00 PM IST
  • घरेलू सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) बाजार भाव मे 50 रुपये का इजाफा होने के बाद लखनऊ में घरेलू इस्तेमाल किये जाने वाले सिलेंडर का दाम 682 से बढ़कर 732 रुपये हो गया है. इसके साथ ही कामर्शियल सिलेंडर जिसमें 19 किलोग्राम गैस होती है उसमें 36 रूपए का इजाफा हुआ है जिसके चलते अब इसका भाव अब 1380 से बढ़ कर 1416 रूपए का हो गया है.
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हुआ.(फाइल फोटो)

लखनऊ. तेल कंपनियों ने माह के मध्य में ही सिलेंडर के रेट में वृद्धि के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है .घरेलू सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) बाजार भाव मे 50 रुपये का इजाफा होने के बाद लखनऊ में घरेलू इस्तेमाल किये जाने वाले सिलेंडर का दाम 682 से बढ़कर 732 रुपये हो गया है. इसके साथ ही कामर्शियल सिलेंडर जिसमें 19 किलोग्राम गैस होती है उसमें 36 रूपए का इजाफा हुआ है जिसके चलते अब इसका भाव अब 1380 से बढ़ कर 1416 रूपए का हो गया है. बताया जा रहा है कि बनारस में भी नया रेट लागू हो सकता है.

इसके अलावा छोटा पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर में भी बढोतरी की गई है. पांच किलोग्राम के सिलेंडर में 18 रूपए की बढ़ोत्तरी के बाद इसका दाम 270.50 रूप हो गया है. साथ ही बता दें की बढ़े हुए सिलेंडर की दरें मंगलवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं. रेट रिवीजन की व्यवस्था के बाद से पहली बार माह के मध्य में दाम बदले गए हैं.

पेट्रोल डीजल आज 15 दिसंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ में नहीं बढ़े दाम

बता दें नवंबर 2020 में घरेलू इस्तेमाल सिलेंडर लखनऊ में 632 रूपए था जो दिसंबर आने से पहले तक 682 रूपए हो गया था. अब दिसंबर महीने के मध्य में 50 रूपए की वृद्धि के बाद 732 रूपए हो गया है. ब

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें