मकर संक्रांति पर दान देने से बन जाएंगे मालामाल, जानिए कौनसी राशि क्या करें दान

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 9:28 PM IST
  • मकर संक्रांति पर ज्योतिषों का कहना है कि इस दिन सुबह 8 बजकर 5 मीनट पर नवग्रहों के राजा सूर्य अपनी राशि परिवर्तन कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. पूरे साल में कुल 12 संक्रान्तियां होती हैं जिनमें से चार संक्रांति मेष, कर्क, तुला और मकर संक्रांति काफी महत्व रखती है हैं. मकर संक्रान्ति के दिन सुर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है.
मकर संक्रांति पर क्यैा करें दान.

लखनऊ. मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता है इस दिन दान देना काफी शुम माना जाता है. ज्योतिषों का कहना है कि इस दिन सुबह 8 बजकर 5 मीनट पर नवग्रहों के राजा सूर्य अपनी राशि परिवर्तन कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. पूरे साल में कुल 12 संक्रान्तियां होती हैं जिनमें से चार संक्रांति मेष, कर्क, तुला और मकर संक्रांति काफी महत्व रखती है हैं. मकर संक्रान्ति के दिन सुर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है.

ज्योतिषों का कहना है कि मकर संक्रांति का पुण्यकाल दोपहर 13:43 से रात्रि 10:46 तक होगा. इस दिन श्रद्धालुओं को नदी किनार कुटे तिल का उबटन बनाकर स्नान करना चाहिए. साथ ही तिल से बनी वस्तुओं, कम्बल व वस्त्रादि का दान करना लाभदायक रहेगा. अगर कोई जातक अपनी राशि के अनुसार दान देता है तो इसका लाभ अधिक दिखेगा.  

यूपी की नई आबकारी नीति को मंजूरी, पुरानी दुकानों का लाइसेंस होगा रिन्यू

राशि के अनुसार दान देने से फल काफी गुणा बढ़ जाएगा. इसलिए मेष राशि वालों को चादर और तिल, वृषभ राशि वाले जातकों को वस्त्र और तिल और मिथुन राशि वालों को चादर और छाता दान करना चाहिए. कर्क राशि वालों को साबूदाना और वस्त्र का दान, सिंह राशि वालों को कंबल और चादर और कन्या राशि वालों को तेल और उड़द दाल का दान करना चाहिए. 

इसके अलावा तुला राशि वालों को दान में रुई, वस्त्र, राई, सूती वस्त्र और चादर,वृश्चिक वालों को खिचड़ी, कंबल और धनु राशि वालों को चने की दाल देनी चाहिएवहीं मकर राशि वालों को कंबल और पुस्तक, कुंभ राशि वालों को साबुन, वस्त्र, कंघी, अन्न और मीन राशि वालों को साबूदाना, कंबल सूती वस्त्र तथा चादर का दान करना फलदायक होगा.

बसपा सुप्रीमो मायावती की केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें