AKTU के ऑनलाइन एग्जाम शुरू, परीक्षा से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
- एकेटीयू की ऑनलाइन परीक्षाओं में 90 मिनट के अंदर परीक्षार्थियों को 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होगें.
- कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
- जिस डिवाइस से छात्र लॉग इन करेंगे उसमें कैमरा और माइक्रोफोन होना अनिवार्य.
- छात्र परीक्षा शुरू होने से पहले इंटरनेट की सुविधा सुनिश्चित कर लें.

लखनऊ. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू हो गई हैं जो कि 7 अगस्त तक चलेंगी. बता दें कि एकेटीयू पहली बार ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन कर रहा है जिसमें 45594 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. एकेटीयू की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक होगा. सबसे जरूरी है समय. मालूम हो कि पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक जबकि दूसरी पाली में 3.30 बजे से 5 बजे तक परीक्षा हो रही हैं. छात्रों को परीक्षा देने के लिए 90 मिनट का समय दिया जा रहा है.
बता दें कि 90 मिनट के अंदर परीक्षार्थियों को 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होगें. अच्छी बात यह है कि इन बहुविकल्पीय प्रश्नों में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. यह ऑनलाइन परीक्षा, घर, संस्थान आदि स्थानों से दी जा सकती है लेकिन जरूरी हो कि वहां लाइट की अच्छी सुविधा हो और आस पास कोई और न आए. परीक्षा के लिए छात्र कमरे में अकेला होना चाहिए. परीक्षा शुरू होने से पहले इंटरनेट की सुविधा सुनिश्चित कर लें. जिस डिवाइस से छात्र लॉग इन करेंगे उसमें कैमरा और माइक्रोफोन होना अनिवार्य है. नॉन प्रोग्राम केलकुलेटर के प्रयोग की अनुमति होगी. साथ ही नेटवर्क खराब होने पर घबराएं नहीं. 15 मिनट तक नेट होने पर भी छात्र दोबारा लॉग इन कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
Govt Jobs: NCERT में इन पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे मिलेगी नौकरी, इतनी सैलरी
बता दें कि निर्धारित समय से आधे घंटे पहले छात्र ऑनलाइन परीक्षा के लिए लॉग इन कर सकते हैं. इन ऑनलाइन परीक्षा के आधे घंटे पहले लॉग इन करने पर छात्रों को प्रश्नपत्र प्राप्त नहीं होगा. प्रश्नपत्र निर्धारित समय पर ही उपलब्ध होगा. परीक्षा के निर्धारित समय खत्म होने के ठीक 15 मिनट बाद उत्तरपुस्तिका और प्रश्नपत्र खुद ही सबमिट हो जायेगा. ध्यान रखें कि इस अतिरिक्त 15 मिनट में भी छात्र किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाएंगे. यानी की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही खत्म हो जाएगी. परीक्षा के दौरान पूरे समय छात्रों पर ऑनलाइन ओब्जर्बर के जरिए नजर रखी जाएगी.
अन्य खबरें
Video: मंदिर में पर्स चुराने की चोर को खौफनाक सजा, भीड़ ने खंभे से बांधकर…
UPPSC: संयुक्त राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
BEd Entrance Exam 2021: बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख बढ़ी, जानें नई एग्जाम डेट
CTET 2021Exam: CBSE जल्द जारी कर सकता है CTET एग्जाम नॉटिफिकेशन, जानें