DRDO की टीम पहुंची लखनऊ, 250-300 बेड क्षमता वाले दो कोविड हॉस्पिटल करेगी तैयार

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Apr 2021, 3:27 PM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर डीआरडीओ की एक टीम शुक्रवार को लखनऊ पहुँची. यह टीम 250-300 बेड क्षमता वाले दो कोविड अस्पताल तैयार करेगी. कुछ दिनों में ही लखनऊ के लोगों को 500-600 बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.
लखनऊ में 250-300 बेड क्षमता वाले दो कोविड हॉस्पिटल तैयार होंगे.

लखनऊ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर डीआरडीओ की एक टीम शुक्रवार को लखनऊ पहुँची. यह टीम राजधानी में 250-300 बेड क्षमता वाले दो कोविड अस्पताल तैयार करेगी। यह काम अगले कुछ दिनों में मिशन मोड में किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार लखनऊ में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 6598 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अस्पतालों में बेड नहीं है. ऑक्सीजन की कमी है. श्मशान घाट फुल है. यहां तक की शवों को जलाने के लिए लकड़ियां भी दूसरे जिलों से मंगाई जा रही है. लखनऊ में कोरोना से हालात अब बेकाबू हो गए हैं. इन्हीं हालातों को देखते हुए अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर डीआरडीओ की एक टीम शुक्रवार को लखनऊ पहुँची है जो 250-300 बेड क्षमता वाले दो कोविड अस्पताल तैयार करेगी.

UP में रविवार को लॉकडाउन, CM योगी ने सभी मंडलायुक्त, DM को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन के साथ अब लोगों ने भी पहल शुरू कर दी है. लखनऊ में कई व्यापार एसोसिएशन ने बाजारों को बंद रखने का फैसला किया है. इसके अलावा अब प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लगेगा. रविवार को पूरे प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाएं खुली रहेगी. इसके अतिरिक्त कोरोना से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन के द्वारा पहली बार बिना मास्क पकड़े जाने पर 1000 रुपए का जुर्माना और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें