CM योगी का ड्रोन तकनीक प्रशिक्षण के लिए निर्देश, UP में निर्माण यूनिट की होगी स्थापना

Smart News Team, Last updated: Wed, 22nd Dec 2021, 7:49 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना की जाएगी. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक कर आईटीआई संस्थानों में ड्रोन तकनीक के प्रशिक्षण के लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया.
UP में ड्रोन निर्माण यूनिट की होगी स्थापन, CM योगी ने इसके प्रशिक्षण के दिए आदेश (FILE PHOTO)

लखनऊ. ड्रोन की महत्ता को देखते हुए उत्तर प्रदेश में निर्माण की स्थापना की जाएगी. जिसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रोन नर्माण इकाई की स्थापना के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही इसके लिए आईटीआई संस्थानों में इसके लिए डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू करने के निर्देश दिए है. उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय आपदा राहत, कृषि, कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में 'ड्रोन' की महत्ता को देखते हुए लिया है.

मुख्यमंत्री योगी ने इसको लेकर बुधवार को टीम-09 के साथ बैठक किया. इस बैठक में सीएम योगी ने टीम को निर्देश देते हुए कहा ड्रोन के लिए तकनीनी प्रशिक्षण शुरू किया जाए. वहीं यह प्रशिक्षण आईटीआई संस्थानों में शुरू किया जाए. साथ ही इसके लिए आईटीआई संस्थानों में ड्रोन तकनीक के प्रशिक्षण के लिए सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए.

वैक्सीन लगी है तो Go First फ्लाइट से यात्रा सस्ती, टिकट फेयर पर 20 फीसदी छूट

इसके साथ ही सीएम योगी ने इस बैठक में कहा कि ड्रोन तकनीकी के प्रशिक्षण के लिए जरुरत पड़ने पर आईआईटी कानपुर के सहयोग लिया जाए. साथ ही सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत ‘ड्रोन’ के प्रयोग को लेकर राज्य स्तर पर स्पष्ट नियमावली तैयार की जाए. ताकि जरूरत पड़ने पर ड्रोन से नजर रखी जा सके.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें