डॉक्टरों की हड़ताल से लखनऊ में 50 हजार मरीज बिना इलाज लौटे, 15 सौ ऑपरेशन टले
लखनऊ: आयुर्वेदिक विशेषज्ञों को सर्जरी का अधिकार दिए जाने पर आज आईएमए ने हड़ताल की. इसका असर लखनऊ में इलाज कराने आए मरीजों पर देखने को मिला. इनकी ये बंदी सुबह छह से शाम छह बजे तक रखी थी. देशव्यापी बंदी से दूर दराज से आए पेशेंट को भी वापस लौटने पड़ा. आपको बता दें कि प्राइवेट अस्पताल, पैथोलॉजी, डॉयग्नोस्टिक और निजी डॉक्टर अपने-अपने क्लीनिक पर भी नहीं बैठे.
वहीं, आज करीब 50 हजार मरीज बिना इलाज के लौटे और 1500 ऑपरेशन टाल दिए गए. आपको बता दें कि आईएमए से संबंधित 1500 डॉक्टर लखनऊ में रजिस्टर्ड हैं. जिनमें से 750 पंजीकृत अस्पताल और 780 पैथोलॉजी, डॉयग्नोस्टिक सेंटर और क्लीनिक में कार्य करते हैं. इन्हीं के पास रोजाना 50 हजार मरीज आते हैं. शुक्रवार को आए कुछ मरीज तो दर्द से तड़पते रहे, लेकिन उन्हें इलाज के नाम पर कुछ नहीं मिला. इसके बावजूद डॉक्टरों ने उन्हें देखने की जहमत नहीं उठाई.
IMA Strike LIVE: बिहार, UP, MP, राजस्थान और झारखंड के डॉक्टर्स आज हड़ताल पर
इनके अलावा गोमती नगर लोहिया अस्पताल के सामने वसुधा पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटर में रूटीन जांचें भी नहीं हुईं. हेल्थ सिटी अस्पताल में ओपीडी मरीज भी नहीं देखे गए. इसके साथ ही कोई ऑपरेशन भी नहीं दिया गया. साथ ही प्रदेश के लोगों के लिए सबसे ज्यादा कारगर पीजीआई के निकट पड़ने वाले सारे पैथोलॉजी बंद रहें.
लखनऊ: ओलंपिक के लिए राजधानी में रहकर ट्रेनिंग करेंगे पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष रमा श्रीवास्तव और पूर्व अध्यक्ष पीके गुप्ता ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सक अपनी क्षेत्र के मरीजों का इलाज करें. यदि वे सर्जरी से जैसे बड़ा कार्य करेंगे तो यह जनता के हित में नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यह मिक्सोपैथी एलोपैथ डॉक्टरों के साथ ही साथ मरीजों के लिए काफी हानिकारक है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले सरकार बिना देरी किए वापस ले.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भड़के, कहा- BJP सरकार बंद करे किसानों का शोषण
अन्य खबरें
योगी सरकार की बड़ी पहल, 20 लाख किसानों को फ्री में मिलेंगे सब्जियों के बीज
लखनऊ: ओलंपिक के लिए राजधानी में रहकर ट्रेनिंग करेंगे पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी
JP नड्डा पर हमले से ममता सरकार पर जमकर बरसे योगी, कहा- यह उनकी हार का प्रतीक है
आ रही है कोरोना की वैक्सीन, सीएम योगी ने किया समय का ऐलान