Lucknow : सिन्दूर खेला के साथ दुर्गा पूजा का हुआ समापन, मां दुर्गा की हुई विदाई
- लखनऊ में शुक्रवार को विजयादशमी के दिन सिंदूर खेला के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन हुआ. इस दौरान महिलाओं ने मां दुर्गा के माथे पर सिंदूर लगाई. इसके बाद पूजा में महिलाओं ने एक दूसरे के माथे पर सिंदूर लगा के हमेशा सुहागन रहने की कामना की. जिसके बाद मां दुर्गा को विदाई दी गई.

लखनऊ. शुक्रवार को विजयादशमी के दिन शहर के दुर्गा पूजा पंडालों में सिंदूर खेला के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता को मिठाई का भोग लगा कर पूजा का समापन किया. साथ ही महिलाओं ने पान के पत्ते को मां दुर्गा के गालों को स्पर्श कर उनकी मांग व माथे पर सिंदूर लगाई. इस दौरान पूजा में शामिल महिलाओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने एक दूसरे के मांग और माथे में सिंदूर लगा के हमेशा सुहागन रहने की कामना की. इस दौरान पूजा में बच्चे, बड़े और बुजुर्ग भी शामिल रहे. इस दौरान पूरे रीति रिवाज के साथ विजयादशमी पूजन कर मां दुर्गा को की विदाई कि गई.
विजयादशमी के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही पंडालों में भारी भीड़ जुटने लगी. इस दौरान पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया. बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. पूरा पंडाल मंत्रोच्चार से गूंज उठा. इस दौरान ट्रांसगोमती दशहरा एवं दुर्गा पूजा समिति की ओर से अलीगंज में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में महिलाओं ने एक दूसरे के माथे और गालों पर सिंदूर लगाकर मां दुर्गा को अगले साल जल्दी आने की कामना की. समिति के संयोजक तुहिन बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मान्यता है कि विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की मांग भर कर उन्हें मायके से ससुराल विदा किया जाता है. कहा जाता है कि कि मां दुर्गा पूरे साल में एक बार अपने मायके आती हैं और पांच दिन मायके में रुकने के बाद विजयदशमी के दिन अपने ससुराल लौट जातीं हैं.
PNG पाइप फटने से लखनऊ के इंदिरा नगर व गोमती नगर के बड़े इलाके में सप्लाई ठप
शहर के छावनी पूजा समिति की ओर से भी सिन्दूर खेला का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं बंगाली क्लब की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा समारेह में भी महिलओं ने सिन्दूर खेला रस्म निभाकर माता को विदा किया. इसके अलावा बादशाहनगर पूजा कमेटी, सेवाग्राम कॉलोनी व शास्वत सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थान की ओर से विकास नगर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में भी सिन्दूर खेला का कार्यक्रम किया गया.
अन्य खबरें
बेटियों के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवाए जा रहे खाते, ऐसे उठाएं लाभ
UP Elections 2022: चार चरणों का इंटरव्यू पास करने पर मिलेगा मायावती की BSP का टिकट
बौद्ध भिक्षुओं का 115 सदस्यीय दल विश्व शांति के लिए श्रीलंका से सारनाथ आएगा