लखनऊ में नाइट कर्फ्यू के बावजूद शहर में खुले रहे बार, प्रशासन ने 'माय बार' को किया सील

Smart News Team, Last updated: Wed, 1st Sep 2021, 10:38 AM IST
  • नई कोविड गाइडलाइंस के मुताबिक दुकान खोलने की समय सुबह छह बजे से लेकर दस बजे है लेकिन जांच के दौरान रात्रि कर्फ्यू का पालन नहीं करने वाले शहर भर में कुल आधा दर्जन स्थानों पर कार्रवाई की गई है. 'माय बार' में दस बजे के बाद भी ग्राहक बैठे रहने के कारण सील कर दिया गया।
लखनऊ में नाइट कर्फ्यू के बावजूद शहर में खुले रहे बार, प्रशासन ने 'माय बार' को किया सील

लखनऊ. कोरोना महामारी की वर्तमान स्तिथि को देखते हुए राज्य सरकार ने थोड़ा सा ढील दी थी. नई कोविड गाइडलाइंस के मुताबिक दुकान खोलने की समय सुबह छह बजे से लेकर दस बजे तक बढ़ा दिया गया था. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार प्रशासन की टीमें नौ बजे ही अलग- अलग क्षेत्रों में गश्त पर निकाल गई जिस दौरान टीम को शहर भर में कई प्रतिष्ठान तय समय रात्रि दस बजे के बाद भी खुले थे. उनपर कारवाई करते हुए सभी को नोटिस दिया गया साथ ही माया बार को सील कर दिया गया.

लखनऊ जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि रात दस बजे एडिसनल सिटी मजिस्ट्रेट (एसीएम) चतुर्थ विकास सिंह शहर में रात्रि कर्फ्यू का जायजा लेने गए थे. इस दौरान एसीएम को समिट बिल्डिंग विभूति खंड गोमती नगर में कई बार कोविड रोकथाम के लिए बनाए गए दिशा निर्देश का उलंघन करते मिले. राज्य सरकार द्वारा दुकान खोलने की तय सीमा के बावजूद कई लोग ने अपना दुकान खोल रखा था. माया बार में दस बजे के बाद भी ग्राहक बैठे हुए थे. एसीएम चतुर्थ विकास सिंह ने करोना रोकथाम के लिए बनाए गए नियम को न पालन करने के एवज में कार्रवाई करते हुए माया बार को सील कर दिया है. इसके साथ ही प्रशासन की टीम को देखते ही बूम बॉक्स और एलबीडब्ल्यू ने जल्दी से अपने बार बंद कर निकल गए.

अलॉटमेंट हुआ कैंसल तो भी मिलेगी आवास विकास में जमीन और मकान, ये नियम करेंगे मदद

प्रशासन की तरफ से उन्हे भी नोटिस दिया जा रहा है. इस जांच के दौरान रात्रि कर्फ्यू का पालन नहीं करने वाले शहर भर में कुल आधा दर्जन स्थानों पर कार्रवाई की गई है. कोरोना की दूसरी लहर की तबाही के बाद और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार सजग होकर काम कर रही है. समय -समय पर कोरोना की हालात के समीक्षा की जा रही है और उसके मुताबिक लोगों को छूट दी जा रही है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें