लखनऊ : जाली नोट के तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, 40 हजार की नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
- लखनऊ में सोमवार देर रात जाली नोट के तस्करों को पकड़ने गई गुडंबा पुलिस को देखते ही आरोपियों ने ने फायरिंग शुरू कर दी. राहत की बात यह है कि इस मुठभेड़ में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उनके पास से 40 हजार के जाली नोट बरामद हुए हैं.

लखनऊ: लखनऊ के नेवाजपुर गांव सोमवार देर रात जाली नोट के तस्करों को पकड़ने गई गुडंबा पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दिया. हालांकि राहत की बात यह है कि इस मुठभेड़ में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. खुद को सुरक्षित रखते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एक आरोपी पुलिस के चंगुल से बच निकल. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 40 हजार के जाली नोट बरामद किए है.
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के अनुसार पुलिस को जाली नोटों की तस्करी की सूचना मिली थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए आरोपियों को पकड़ने गुडंबा पुलिस नेवाजपुर गांव गई थी. अंधेरे में तीन लोगों को खड़े देख पुलिस को शक हुआ. पुलिस जैसे हीं पूछताछ के आगे बढ़ी तीनों बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. खुद को बचाते हुए पुलिसकर्मियों ने दो आरोपितों को दबोच लिया. जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.
योगी सरकार ने चार IPS अफसरों के किए तबादले, अजय कुमार बने प्रयागराज के एसएसपी
पकड़े गए आरोपितों की पहचान देवरिया निवासी मंगेश उर्फ मंगेश्वर गिरि और विशाल यादव के रूप में हुई है. वहीं पुलिस के पकड़ से बचने वाला भी देवरिया का ही रोहित यादव है. पुलिस को आरोपियों के पास से 40 हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं. सभी नोट 100-100 के हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी मंगेश के पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है. उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. लखनऊ पुलिस आरोपितों का आपराधिक इतिहास चेक कर रही है. साथ ही पुलिस द्वारा फरार आरोपित रोहित की तलाश की जा रही है.
अन्य खबरें
स्काईवॉक, वन सिटी से सजेगा लखनऊ, स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 152 करोड़ होंगे खर्च
इस तकनीक से हो रहा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण, दोगुनी गति से समाप्त होगा कार्य
Gold Silver price 3 January: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ में सोना-चांदी के दाम स्थिर