लखनऊ: विधानसभा के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला की अस्पताल में मौत
- लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन मामले में सुनवाई न होने की वजह से महिला ने खुद को आग लगाई थी.

लखनऊ. लखनऊ में विधानसभा के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला की अस्पताल में मौत हो गई है. मृतका महाराजगंज की रहने वाली थी और धर्म परिवर्तन मामले में सुनवाई न होने पर मंगलवार को यूपी विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम अंजनी तिवारी है. उसकी पहले अखिलेश तिवारी से शादी हुई थी. संबंध सही न होने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. जिसके बाद महिला की दोस्ती आशिक नाम के मुस्लिम से हुई. जो बाद में प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद महिला ने इस्लाम धर्म को भी कबूल कर लिया.
लखनऊ में विधानसभा के बाहर महिला ने खुद को आग लगाई, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
शादी के बाद उसका पति काम करने के लिए सऊदी अरब चला गया और महिला पति के परिवार वालों के साथ रहने लगी. कुछ ही दिनों में ससुराल वाले महिला को प्रताड़ित करने लगे. जिससे परेशान होकर उसने पुलिस को शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद तंग आकर पीड़िता ने लखनऊ में विधानसभा के सामने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी.
पति ने पहले मुस्लिम बनाया फिर भाग गया सऊदी, पत्नी ने विधानसभा के सामने लगा ली आग
जिसके बाद महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था. डाॅक्टर ने बताया था कि उसका नब्बे फीसदी शरीर जल चुका है और उसकी हालत नाजुक है. जिसके बाद बुधवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
अन्य खबरें
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमतें गिरीं
गोंडा एसिड कांड पर CM योगी सख्त, SP को दिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
महिला-बच्चों के खिलाफ अपराध पर CM योगी सख्त, कहा- फास्ट ट्रैक कोर्ट निपटाए केस
नवरात्र से तेजस एक्सप्रेस फिर चलेगी, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं