Eid ul fitar 2021: बिना गले लगे और हाथ मिलाए कुछ इस तरह से दें ईद की शुभकामनाएं

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th May 2021, 7:30 PM IST
  • देश के अधिकांश राज्यों में शुक्रवार को ईद होने की संभावना है, जिसको लेकर लोगों में पहले की तरह तो उत्साह नहीं है क्योंकि पिछले बार की तरह इसबार भी ईद पर कोरोना लॉकडॉउन का साया है. बदहाल देश में कोरोना की वजह से इस साल न तो ईदगाह में नमाज अदा होगी और न ही मस्जिदों में जमावड़ा.
Eid ul fitar 2021: बिना गले लगे और हाथ मिलाए कुछ इस तरह से दें ईद की शुभकामनाएं (फाइल फ़ोटो)

लखनऊ: रमजान का पवित्र महीना रमजान 13 मई को खत्म होने वाला है. जिसके बाद सभी को अल्लाह की तरफ से ईद का तोहफा मिलेगा. देश के अधिकांश राज्यों में शुक्रवार को ईद होने की संभावना है, जिसको लेकर लोगों में पहले की तरह तो उत्साह नहीं है क्योंकि पिछले बार की तरह इसबार भी ईद पर कोरोना लॉकडॉउन का साया है.बदहाल देश में कोरोना की वजह से इस साल न तो ईदगाह में नमाज अदा होगी और न ही मस्जिदों में जमावड़ा. 

देश के कुछ राज्यों में मस्जिदों में एक समय पर सिर्फ 5 लोगों के जानें की इजाजत है और कहीं कहीं तो ये भी नहीं, सरकार ने गाइडलाइन्स का पालन करते हुए नमाज अदा करने का आह्वान किया गया है. तो वहीं कई धर्म गुरुओं ने घरों में नफल नमाज अदा करने की अपील की है ईद के मौके पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी गले मिलने, हाथ मिलाने से बचने की अपील की है. सादगी से त्योहार मनाएं और पहले की तरह एक दूसरे को बधाई देने से बचें. इसलिए, अगर आप त्योहार की खुशियों में शामिल होना चाहते हैं, तो हम आपके कुछ टिप्स सुझाए रहे हैं. आप मशहूर कोट्स, संदेश, मैसेज, दिलचस्प तस्वीर के जरिए परिजनों, दोस्तों को बधाई दे सकते हैं.

इलाहाबाद हाई कोर्ट का निर्देश संदिग्ध मौत को भी कोरोना से हुई मौत मानें

ईद को खास बनाने के लिए स्पेशल मैसेज

ईद की खुशी मनाने और दिल की गहराइयों से हंसने का दिन है. हमारे ऊपर अल्लाह की रहमतों के नाजिल होने का दिन है.

ईद की शुभकामना.

तुझको मेरी ना मुझे तेरी ख़बर आयेगी

ये ईद दबे पांव गुजर जायेगी.

ईद मुबारक.

खुदा करे ये ईद आपके लिए खास हो और बहुत सारे खुशी के पल आपके के लिए लाए.

यूपी सरकार का फैसला, होम आइसोलेशन के कोरोना मरीजों को भी मिलेगी ऑक्सीजन

आज तुम्हारे साथ नहीं हूं, लेकिन तुम हमेशा मेरी दुआओं में हो. अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में शांति और खुशी लाए क्योंकि तुम मेरी फिजाओं में हो.

हैप्पी ईद.

जब ईद का चांद निकलने के साथ खुशी और उत्साह दौड़ती है.

खुदा करे आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों और उत्साह भी उसी तरह दौड़ती रहे.

हैप्पी ईद!

इस अद्भुत दिन के मौके से हम सब मिलकर अल्लाह का शुक्रिया करें और प्यार, ध्यान, मुस्कुराहट के लिए एक दूसरे के साथ दुआ करें और रखें अपनो का ख्याल.

ईद मुबारक!

दिल में रूहानी खुशी और अपने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ मैं आपको ईद की बधाई भेज रहा हूं. खुदा से दुआ है कि हम सब की मदद करें. क्योंकि मैं आपको प्यार भेज रहा हूं.

ईद मुबारक

अल्लाह आपकी नेकियों को कबूल करे, नाफरमानी और गुनाहों को माफ करे और दुनिया भर के पीड़ितों की तक्लीफ आसान करे. ईद के खास मौके पर, अल्लाह आपकी सभी मुरादों को कबूल करे.

ईद मुबारक!

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें