चुनाव आयोग की पहल : कोरोना संक्रमित घर बैठे कर सकेंगे मतदान, जानें कैसे

Uttam Kumar, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 10:10 AM IST
  • कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमितों के लिए घर बैठे मतदान देने की सुविधा की है. कोरोना संक्रमित मरीज अपने घर बैठे बैलेट पेपर की मदद से यूपी विधानसभा चुनाव में अपना वोट डाल सकते हैं. 
यूपी विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमित घर बैठे कर सकेंगे मतदान.( फाइल फोटो)

लखनऊ. देश भर में करोना के मामले में तेजी से इजाफा आ रहा है. इसी बीच फरवरी- मार्च महीने में उत्तरप्रदेश में चुनाव भी होना है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से इस बार एक विशेष पहल किया गया है ताकि कोई भी अपने मतदान से वंचित ना रह जाए. निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी करोना संक्रमितों को घर बैठे वोट डालने की सुविधा मुहैया कराया जाएगा.  

राजधानी लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान होना है. यदि मतदान के दिन कोई मतदाता कोरोना संक्रमित है उससे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. वैसे व्यक्ति घर बैठे पोस्टल बैलेट की मदद से अपना मतदान कर सकेगें. चुनाव आयोग की तरफ से इसकी तैयारी की जा रही गई. करोना संक्रमित मरीजों का मत लेन के लिए चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी पीपी किट पहनकर संक्रमित व्यक्ति या परिवार के घर पहुंचेंगे. इस पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग भी होगी. मतदाता को पहले पोस्टल बैलेट से मतदान का तरीका समझाने के बाद मतदान कराया जाएगा.  

ऑनलाइन शपथ पत्र, जमानत राशी जमा कर सकेंगे प्रत्याशी, चुनाव आयोग ने जारी किए दिशा- निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अभिषेक प्रकाश के अनुसार पहले पोस्टल बैलेट से मतदान होगा. यानी जिस दिन पोलिंग पार्टियां रवाना होगी उसी दिन पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया पूरी होगी. अगर कोई कोरोना की चपेट में हैं और मतदान के दिन तक उसकी होम आइसोलेशन की अवधि  पुरी नहीं हुई है. वैसे सभी लोग पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए आवेदन कर सकते हैं. उससे बीएलओ के जरिए संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से संपर्क करना होगा. 

राजधानी के पांच इलाके निर्वाचन अफसरों के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं. इन इलाकों में सर्वाधिक संक्रमण है. अगर एक व्यक्ति भी संक्रमित होता है तो पूरा परिवार को आइसोलेशन में रहना होगा. यानि एक घर में 5 मतदाता है तो पांच घरों में 25 संक्रमित हो जाएंगे. राज्य में सर्वाधिक संक्रमण वाला क्षेत्र चिनहट, इंदिरा नगर, आलमबाग है. इन सभी क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें