विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग सख्त! हेलीकॉप्टर, चार्टर और कैश पर रखी जा रही निगरानी
- यूपी विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग हेलीकॉप्टर और चार्टर पर सख्ती से नजर रख रहा हैं. इसके अलावा अमौसी एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट को तेनात किया गया है जिससे कैश लेन-देन पर रोक लगाई जा सके.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां तेज हो गई है. 8 जनवरी को मतदान की तारीखों के ऐलान होने के बाद चुनाव आयोग भी सख्ती में नजर आ रहा हैं. निर्वाचन आयोग सभी पार्टी के नेताओं की गतिविधियों सहित चुनाव प्रचार में प्रयोग होने वाले कैश और उड़न खटोले( हेलीकॉप्टर ) पर नजर रखना शुरू कर दिया है. डीजीसीए के अधिकारी इस बात की निगरानी कर रहे है कि अमौसी एयरपोर्ट पर विमान या चॉपर लैंड किए, तो वहीं आयकर विभाग भी इस बात नजरें गड़ाए बैठा है कि कही कैश लेन-देन तो नहीं किया जा रहा.
आयकर महानिदेशक जांच मोहन कुमार सिंघानिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि विभाग ने एयरपोर्ट पर एआईयू यानी एयर इंटेलिजेंस यूनिट को सक्रिय कर दिया है. यह यूनिट विमानों के जरिए आने वाले लोगों पर नजर रख रही है. साथ ही इस बात की भी जानकारी हासिल की जा रही है कि सामान के साथ केस तो नहीं आया या भेजा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के पूर्व महानिदेशक स्तर के एक अधिकारी नोडल बनाया गया हैं. निजी विमानों और हेलीकॉप्टरों की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही हैं.
सपा में एंट्री से पहले बोले स्वामी प्रसाद मौर्य- BJP के खिलाफ सूनामी, मात्र 47 सीट जीतेगी
एयरपोर्ट पर चार्टर और विमानों की सख्या में बढ़ोत्तरी
मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव से पहले एयरपोर्ट पर दिन में एक या दो ही चार्टर विमान आया करते थे, लेकिन अब इनकी सख्या 6 से 7 हो गई है. जानकारी के अनुसार, अब 24 घंटे दो चार्टर विमान एयरपोर्ट पर तैनात रहते हैं. यह विशेष तौर पर नेताओं के लिए ही हैं. अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण आते-आते इन विमानों की सख्या 50 से ऊपर पहुंच सकती है.
अन्य खबरें
ऑनलाइन शपथ पत्र, जमानत राशी जमा कर सकेंगे प्रत्याशी, चुनाव आयोग ने जारी किए दिशा- निर्देश
यूपी में आचार संहिता को सख्ती से लागू कराए चुनाव आयोग : बसपा अध्यक्ष मायावती
चुनाव आयोग की पहल : कोरोना संक्रमित घर बैठे कर सकेंगे मतदान, जानें कैसे
नेताओं की पोल खोलेगा चुनाव आयोग का सी-विजल ऐप, 30 मिनट में होगी कार्रवाई