यूपी चुनाव 2022 की तैयारियां तेज, जल्द EC की इलेक्शन को लेकर अहम बैठक
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ केन्द्रीय चुनाव आयोग की अहम बैठक अगले हफ्ते होगी. इसके साथ ही चुनाव आयोग अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा करेगा.
लखनऊ. केन्द्रीय चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2021 के लिए अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा करेगा. इसके साथ ही प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय चुनाव आयोग अगले हफ्ते मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. इस बैठक में केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ल रहेंगे. चुनाव आयोग की इस बैठक में कोरोना को देखते हुए प्रति पोलिंग बूथ वोटरों की संख्या घटाने, ईवीएम की उपलब्धता और कमी को पूरा करने के उपाय, वोटर लिस्ट और मतदाताओं को जागरूक करने के बारे में कुछ अहम निर्णय लिए जाएंगे.
इस चुनाव को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से एक जानकारी मिली है. इस जानकारी के अनुसार अगर चुनाव आयोग कोरोना को देखते हुए पोलिंग बूथ पर 1500 वोटर के बजाए एक हजार वोटर की संख्या निर्धारित करता है तो इस फैसले से राज्य में करीब 70 हजार पोलिंग बूथ बढ़ जाएंगे. बता दें कि इस वक्त प्रदेश में 1.63 लाख पोलिंग बूथ हैं और मतदान केन्द्र 90 हजार के आसपास हैं.
अगर पोलिंग बूथ बढ़ेंगे तो मतदान केन्द्रों की संख्या और उनकी लोकेशन में भी बदलाव आएगा. पोलिंग बूथ बढ़ेंगे तो उसी हिसाब से चुनाव की ड्यूटी में लगने वाले कार्मिकों, अधिकारियों, वाहनों की तादाद भी बढ़ेगी. बताते चलें कि बिहार और पश्चिम बंगाल में हाल ही में विधानसभा चुनाव में 1500 के बजाए 1200 वोटर प्रति पोलिंग बूथ का मानक तय करके चुनाव करवाया गया था.
UP बकरीद गाइडलाइंस: नमाज के लिए टाइम किया तय, 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक
प्रदेश की इस वक्त विधानसभा की वोटर लिस्ट 14 करोड़ 65 लाख के आसपास है. पहली जनवरी 2022 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नए वोटर और अन्य नए वोटरों को शामिल करने पर यह वोटर लिस्ट 15 करोड़ से अधिक वोटरों की हो जाने की उम्मीद है. पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ल ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के ही मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान पर एक अहम बैठक की थी. इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार केन्द्रीय चुनाव आयोग का संकल्प है कि चुनाव में कोई भी अर्ह वोटर छूटने न पाए. खासतौर पर युवा, महिला और दिव्यांग मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करने पर जोर रहेगा.
मतदाताओं को आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न सूचना प्रौद्योगिकी के प्लेटफार्म वोटर पोर्टल, वोटर एप, हेल्पलाइन नम्बर-1950 आदि की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समाज के कुछ लोकप्रिय और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आइकॉन भी बनाया जाएगा.
अन्य खबरें
UP lucknow weather forecast: जानें कल लखनऊ के मौसम का हाल, मेघ गर्जन साथ हल्की बारिश के आसार
NTA NEET 2021: परीक्षा में हुए बड़े बदलाव, जानें सभी जानकारियां
शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों का CM आवास चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने पीटा
बकरीद पर मुस्लिम युवाओं की टोली खुले में रोकेगी कुर्बानी और सोशल मीडिया पर VIDEO