उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासन शुरू, BJP,BSP और कांग्रेस के कई नेता सपा में शामिल

Smart News Team, Last updated: Sat, 20th Feb 2021, 3:02 PM IST
  • शनिवार को भाजपा, बसपा, कांग्रेस सहित कई नेताओं ने अपनी अपनी पार्टियां छोड़ सपा की सदस्‍यता ग्रहण की है.पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की कोशिश रहेगी कि हम लगातार लोगों को जोड़ें और हर वर्ग के लोगों को जोड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासन शुरू, BJP,BSP और कांग्रेस के कई नेता सपा में शामिल

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. शनिवार को भाजपा, बसपा, कांग्रेस सहित कई नेताओं ने अपनी अपनी पार्टियां छोड़ सपा की सदस्‍यता ग्रहण की है. लखनऊ में प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की कोशिश रहेगी कि हम लगातार लोगों को जोड़ें और हर वर्ग के लोगों को जोड़ेंगे.उन्‍होंने कहा, जब हम जोड़ने में कामयाब हो जाएंगे, तब हर सरकार बना लेंगे.

शनिवार को भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य कई पार्टियों के नेता सपा में शामिल हो गए. श्रीमती उषा मौर्या पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस फतेहपुर , तेज प्रताप मौर्य पूर्व प्रत्याशी बसपा जौनपुर , विजय कुशवाहा कुशीनगर बसपा , डॉक्टर सलोना कुशवाहा, सुधाकर मौर्या मंडल कोऑर्डिनेटर बसपा चंदौली , बाबू सिंह आर्य, सुधाकर मौर्य, बसपा, कृष्ण कुमार पाल, बसपा, सौम्या पांडेय, बीजेपी, कमल कुमार प्रजापति, शालिनी राकेश और उनके कई साथी, रामेश्वर दयाल, रिटायर्ड एडीएम, हरीश कुमार, रिटायर्ड डीआईजी, बाबू सिंह अर्या, वीरेंद्र सिंह आदि ने आज सपा की सदस्यता ग्रहण की.

लखनऊ में स्कूल जा रही छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी युवक गिरफ्तार

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज 4 साल होने के बाद बीजेपी के पास उत्तर प्रदेश में बताने को कोई काम नहीं है. इसलिए पुरानी सरकार के काम को अपना बताते हैं. अभी तक उन्‍होंने पुराने उद्घाटनों का उद्घाटन किया है. ये सरकार समाजवादी पार्टी के कार्य को अपना काम बताती है. मेट्रो का जो भी काम लखनऊ में हुआ है, वह सिर्फ सपा ने किया है. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में मेट्रो का पहले साल में ही वायदा किया था, चार साल हो गए आज तक कुछ नहीं हुआ.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें