UP: कोयले की किल्लत से होने लगी बत्ती गुल, गावों में आधे दिन बिजली नहीं, शहरों में भी कटौती शुरू
- प्लांट में कोयले की कमी के कारण उत्तर प्रदेश में बिजली संकट गहराता जा रहा है. यूपी के कई जिलों के गावों में आधे दिन तक बत्ती गुल है तो शहरों में भी बिजली कटौरी शुरू हो गई है. समय रहते अगर कोयले की आपूर्ति नहीं हुई तो बिजली कटौती का समय और भी बढ़ सकता है.

लखनऊ. देश के विभिन्न राज्यों में कोयले की कमी के कारण बिजली संकट गहराता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोयले के अभाव में बिजली उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित हुई है. कोयला संकट के कारण बिजली की किल्लत का असर दिखना अब शुरू हो गया है. पहले ही कोयले की कमी के कारण कई पावर प्लांट बंद किए जा चुके हैं. अब पावर प्लांट में कोयले की किल्लत के कारण यूपी के अलग-अलग जिलों के गावों और शहरों में बिजली कटौती शुरू हो गई है. अगर समय रहते कोयले की आपूर्ति नहीं हुई तो कटौती का समय और बढ़ सकता है.
यूपी के अलग अलग जिलों के गांवों में आधे दिन यानी 12 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है. वहीं शहरों में भी कटौती शुरू हो गई है. हालांकि बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा बिजली काटने की बात नहीं मानी जा रही है लेकिन जमीनी हकीकत में अंधेरा पसरा हुआ है.
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो PCS और 11 PPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट
यूपी के जालौन,पीलीभीत, कुशी नगर, उन्नाव ,औरैया, कासगंज, हरदौई, सिद्धार्थनगर, जैसे जिलों में सात आठ घंटे से लेकर आधे आधे दिन तक बिजली की कटौती की जा रही है. वहीं चित्रकूट, फतेहपुर और बाराबंकी के ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में भी बिजली कटौती शुरू हो गई है.
जानें यूपी के कौन से प्लांट में दिन के हिसाब से कितना कोयला बचा है
अनपरा में 54500 मीट्रिक टन कोयला एक से डेढ़ दिन के बीच
ओबरा में दो दिन के लिए 30000 मीट्रिक टन कोयला बचा है.
पारीछा प्लांट में 1900 मीट्रिक टन आधा दिन के लिए
हरदुआगंज में भी आधे दिन के लिए 3300 मीट्रिक टन कोयला बचा है.
कोयला संकट: अधिक दाम पर बिजली खरीद रहा बिहार, 5 दिन में 90 करोड़ खर्च
अन्य खबरें
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो PCS और 11 PPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, सपा-बसपा राज में था गुंडाराज
सपा की तरफ से नरेंद्र वर्मा ने किया डिप्टी स्पीकर पद के लिए नामांकन, BJP पर लगाया ये आरोप
UP में साढ़े चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, अब पर्व-त्योहार खुशी से मनाए जा रहे: CM योगी