लखनऊ: झुग्गी झोपड़ी में बेची जा रही बिजली, 50 लोगों के पास कनेक्शन
- आरोपी कनेक्शन से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले करीब 50 लोगों को बिजली सप्लाई कर बेच रहा था. जांच में मीटर में चार जगह छह किलोवाट का लोड पकड़ा गया. उससे जुर्माना वसूलते हुए संशोधित बिल दे दिया गया.

लखनऊ- फैजुल्लागंज उपकेंद्र के श्याम विहार कालोनी में बने झुग्गी झोपड़ी में बिजली कनेक्शन के बीच बिजली बेचने का मामला सामने आया है. शिकायत पर बिजली विभाग की टीम को दिनेश प्रजापति के नाम से चार किलोवाट कनेक्शन मिला. कनेक्शन से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले करीब 50 लोगों को बिजली सप्लाई कर बेच रहा था. जांच में मीटर में चार जगह छह किलोवाट का लोड पकड़ा गया. उससे जुर्माना वसूलते हुए संशोधित बिल दे दिया गया.
बिजली चोरी की शिकायत पर जब टीम ने जब छापा मारा तो मामला सही पाया गया. चारों तरफ बिजली के तारे फैले हुए थे. झुग्गियों में पंखा व एलईडी जलती हुई पाई गई. अधिषाशी अभियंता अजय कनौजिया ने बताया कि परिसर में पूर्व में कनेक्शन था. मीटर बंद था, ऐसे में उपभोक्ता से जुर्माना वसूलते हुए संशोधित बिजली का बिल दे दिया गया है.
छोटे बच्चों के अभिभावकों के कोरोना वैक्सीनेशन की है विशेष व्यवस्था: CM योगी
बताते चलें कि शनिवार को अमीनाबाद उपकेंद्र के दस एमवी पॉवर ट्रांसफार्मर की मरम्मत होगी. जिससे अमीनाबाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. अधिशासी अभियंता आरके श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजे से काम पूरा होने तक सप्लाई बंद रहेगी. इस दौरान यालीगंज, अमीनाबाद शंकर जी मंदिर, चिमंडी, गुलमर्ग की बिजली आपूर्ति अस्थाई तौर पर मिलेगी. हुसैनगंज में भी सुबह आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी.
अन्य खबरें
राम नगरी अयोध्या में महर्षि महेश योगी विश्वविधालय को मिली हरी झंडी
इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें चलाने का फैसला राज्य सरकारों पर: भारतीय रेलवे बोर्ड
छोटे बच्चों के अभिभावकों के कोरोना वैक्सीनेशन की है विशेष व्यवस्था: CM योगी
आयोगों में चेयरमैन के रिक्त पदों को नहीं भरे जाने पर HC की बेंच ने मांगा जवाब