लखनऊ में यहां होंगी बिजली की तारें अंडरग्राउंड, शार्ट शर्किट से मिलेगी मुक्ति

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 10:11 PM IST
  • लखनऊ के नादान महल रोड पर बिजली की तारों को अंडरग्राउंड किया जायेगा. नादान महल रोड औद्योगिक इलाका होने की वजह से बिजली की तारों का जाल बना हुआ है. अंडरग्राउंड होने से बिजली की लो वोल्टेज और शोर्ट सर्किट की परेशानी खत्म हो जाएगी. 
लखनऊ नादान महल रोड पर बिजली की तार अंडरग्राउंड होंगी.

लखनऊ. नादान महल रोड पर सरकार बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने जा रही है. नादान महल रोड पर हर तरफ बिजली के तारों का जाल बिछा हुआ है. जिस वजह से इलाके की सुन्दरता पर भी पलीता लगा रहा है. इस इलाके में बिजली की तारें अंडरग्राउंड होने से लोगों को काफी फायदा होने वाला है. न सिर्फ लो वोल्टेज बल्कि बार-बार शोर्ट सर्किट की समस्या भी खत्म हो जाएगी. फिलहाल इस इलाके 6 से 8 घंटे ही बिजली आती है. जिस वजह से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. 

बिजली विभाग ने नादान महल रोड पर बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने की तैयारी कर ली है. नादान महल रोड औद्योगिक इलाका होने की वजह से यहां पर बिजली की तारों का मकड़जाल फैला हुआ है. जिस वजह से शोर्ट सर्किट होने पर आग भी लग जाती है. बिजली विभाग 10 करोड़ रूपये खर्च कर करीब एक किलोमीटर तक बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करेगा. बिजली के जर्जर पोल को भी बदला जा रहा है. माना जा रहा है की बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करके इलाके के लगभग 20 हजार बिजली उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और शोर्ट सर्किट से निजात मिलेगी. 

BJP में शामिल बाहुबली जितेंद्र बबलू 6 दिनों में ही पार्टी से आउट, ये है वजह

नादान महल रोड औद्योगिक इलाका होने की वजह से बिजली की मांग ज्यादा रहती है. जिससे कई बार ट्रांसफार्मर भी फुंक जाते हैं. विभाग के अधिकारीयों ने बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने के लिए पीडब्लूडी विभाग से रोड कटिंग के लिए भी अनुमति मांगी है. अधिशासी अभियंता एसके वर्मा का कहना है की बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने के बाद इलाके की बिजली सप्लाई को भी बढ़ाया जायेगा. ताकि लोगों को बिजली की कटौती का सामना ना करना पड़े. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें