कोरोना के कारण राजधानी में अगले महीने तक के लिए टला इलेक्ट्रॉनिक बसों का ट्रायल

Smart News Team, Last updated: Sun, 16th May 2021, 9:22 PM IST
कोरोना के कारण लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक बसों का ट्रायल अगले महीने तक के लिए टाल दिया गया है. अब इन 100 बसों का ट्रायल जून में किया जाएगा.
लखनऊ में कोरोना का ट्रायल अब जून में किया जाएगा.

लखनऊ. कोरोना कर्फ्यू के चलते इलेक्ट्रॉनिक बसों का ट्रायल अब अगले महीने किया जाएगा. इसके कारण इलेक्ट्रॉनिक बसों की सुविधा के लिए आम लोगों का इंतजार और बढ़ गया है. गौरतलब है कि लखनऊ में 100 इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन होना है.

आपको बता दें कि राजधानी के दुबग्गा सिटी बस डिपो में चार इलेक्ट्रॉनिक बसे आ गई हैं. ट्रायल के रूप में इन बसों को शहर के 8 रूटों पर चलाने का खाका तैयार किया जा चुका है.

यूपी में इतने करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री में चावल और अनाज, ऐसे मिलेगा लाभ

इस संबंध में नगरीय परिवहन निदेशालय संयुक्त सचिव अजीत सिंह ने बताया कि 15 मई से इलेक्ट्रॉनिक बसों का ट्रायल शुरू होना था. जिसे कोरोना के कारण डालकर अगले महीने के लिए कर दिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें