लखनऊ में लिफ्ट के डक्ट में गिरा हॉस्पिटल कर्मचारी, तार में गला फंसने से मौत
- लखनऊ के फातिमा अस्पताल में मंगलवार को कपड़ों की धुलाई करने वाला 45 वर्षीय कर्मचारी सुरेश कुमार अचानक लिफ्ट के डक्ट में जा गिरा. मोटर का तार खुले होने के कारण तार में उसकी गर्दन में जा फंसी. गर्दन में तार फंस जाने से दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई.
_1624710680761_1624990653085.jpg)
लखनऊ। लखनऊ के निशातगंज के एक निजी हॉस्पिटल में लिफ्ट के डक्ट में गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लिफ्ट के डक्ट में मोटर का तार खुला हुआ था, जिससे कर्मचारी के डक्ट में गिरते ही मोटर का तार गर्दन में फंस गया. जिससे उसकी सांसे रुक गई और मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक निशातगंज के फातिमा अस्पताल में मंगलवार को दोपहर में कपड़ों की धुलाई करने वाला 45 वर्षीय कर्मचारी सुरेश कुमार अचानक लिफ्ट के डक्ट में जा गिरा. डक्ट में गिरते ही लिफ्ट में लगे मोटर का तार खुले होने के कारण तार में उसकी गर्दन में जा फंसी. गर्दन में तार फंस जाने से दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश करीब 13 साल से इस हॉस्पिटल में नौकरी कर रहा था, जहां वह कपड़े धोने का काम करता था.
योगी सरकार ने मुफ्त राशन बांटने का बनाया रिकॉर्ड, हर महीने मिलता है इतना राशन
गौरतलब है कि सरकारी और निजी संस्थाओं में लिफ्ट आदि के रख-रखाव में कमी और संस्थान के प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाओं का शिकार कोई न कोई होता रहता है. जिसमें लिफ्ट के तार टूटने से लिफ्ट गिर जाने के कारण या लिफ्ट बीच में बंद हो जाने के कारण दम घुटने से मौत होने की घटनाएं सामने आती रहती है.
मालूम हो कि केरल के तिरुवनंतपुरम में एक क्षेत्रीय कैंसर केंद्र (आरसीसी) में लिफ्ट गिरने से गंभीर रूप से घायल हुई 22 वर्षीय महिला की हाल में ही मौत हो गई थी. वह अस्पताल में भर्ती अपनी मां से मिलने अस्पताल गई थी, तभी वह इस हादसे की शिकार हो गई थी और करीब एक महीने तक मौत से जूझती रही. 17 जून को महिला की मौत हो गई.
अन्य खबरें
हिंदी भाषी प्रदेशों में BSP को मजबूती देने की तैयारी में मायावती, दिया ये बयान
UP की अनु, दुती और जबीर को रैंकिंग से मिला टोक्यो ओलंपिक का टिकट, ऐसे हुई एंट्री
योगी सरकार ने मुफ्त राशन बांटने का बनाया रिकॉर्ड, हर महीने मिलता है इतना राशन
School Reopening: यूपी में 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, जानें बाकी राज्यों का फैसला