इंजीनियर पर लगा लखनऊ नगर निगम को चूना लगाने का आरोप
- लखनऊ के हिंद नगर वॉर्ड में लाखों का एस्टिमेट बनाकर नगर निगम को चूना लगाने का मामला सामने आया है. मामले से जुड़े सभी इंजिनियर और अफसरों से जवाब तलब किया जाएगा.
लखनऊ: शहर के हिंद नगर वॉर्ड में लाखों का एस्टिमेट बनाकर नगर निगम को चूना लगाने का मामला सामने आया है. जिस काम के लिए नगर निगम के इंजिनियरों ने 17 लाख रुपये से ज्यादा का एस्टिमेट तैयार किया, वह काम बिजली मैकेनिक ने महज 15 रुपये हजार में पूरा कर दिया.
हिंद नगर वॉर्ड की पार्षद नेहा सौरभ सिंह के मुताबिक उन्होंने नगर निगम सदन की बैठक में नेबरहुड पार्क की बंद पड़ी 50 लाइटों का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद विद्युत यांत्रिक के चीफ इंजिनियर राम नगीना त्रिपाठी की तरफ से सदन को इस काम के लिए 17,44,577 रुपये का एस्टिमेट भेज दिया गया. चीफ इंजिनियर की ओर से दिए गए प्रस्ताव में वायरिंग, पोल तक को जर्जर बताते हुए इन्हें बदलने की बात कही गई थी. 17 लाख रुपये के एस्टिमेट के कारण बजट की कमी का हवाला देते हुए काम ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. वहीं, इलाके के लोग लगातार पार्षद से पार्क की लाइटें ठीक करवाने की मांग कर रहे थे.
कल से शुरू होगा सूर्य की उपासना का महापर्व छठ, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
वहीं, दिवाली से कुछ दिन पहले पार्षद ने एक बिजली मैकेनिक से पार्क के गेट पर लगी दो लाइटें ठीक करने को कहा. इसके बाद एक-एक करके सभी 50 खभों की लाइटों की मरम्मत हुई और पूरा पार्क जगमग हो गया. इस पूरे काम में एलईडी, होल्डर और मजदूरी का कुल खर्च 15 हजार रुपये आया. पार्षद ने 17 लाख से ज्यादा के बजट पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पतंगबाजी के चलते लखनऊ मेट्रो सेवा हुई बाधित
मामले की जानकारी मिलने पर लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया का कहना है कि जरूरत से ज्यादा एस्टिमेट दिखाकर काम टालने का असर जनता के हितों पर पड़ रहा है. यह जनता के साथ धोखा करने जैसा है. मामले से जुड़े सभी इंजिनियर और अफसरों से जवाब तलब किया जाएगा.
अन्य खबरें
सेफ्टी कंट्रोल एंड डिवाइसेस प्रा. लि. कर रही ईपीएस के क्षेत्र में बेहतर काम
आगरा एक्सप्रेस वे पर मिलेगी तत्काल मदद, यूपी 112 सेवा की 18 गाड़ियां तैनात
17 नवंबर : लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना फिसला चांदी महंगी, जानें आज का मंडी भाव
मुख्तार अंसारी के 7 गुर्गों की संपत्ति खंगाल रही लखनऊ पुलिस