वरासत अभियान के तहत खतौनी में नाम दर्ज कराना आसान, हेल्पलाइन नंबर जारी
- वरासत अभियान के दौरान खतौनी में नाम दर्ज किया जा रहा है. यह अभियान 15 फरवरी तक चलेगा. अभियान के दौरान अब तक 6,87,442 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए है. इनमें से 6,45,623 आवेदन पत्र वरासत अभियान के दौरान निस्तारित किया गए.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा चलाए गए वरासत अभियान के दौरान अगर खतौनी में नाम कराने में किसी तरह की कोई समस्या आती है तो उसका फौरन समाधान किया जाएगा. लोगों की समस्या के तुरंत समाधान के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (0522-2620477) भी जारी किया गया. राजस्व परिषद के मौजूदा अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वरासत अभियान मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में एक है.इसलिए इस अभियान को पूरे मनोयोग से चलाया जाएगा.
परिषद अध्यक्ष ने आगे कहा कि वरासत अभियान के दौरान खतौनी में नाम दर्ज किया जा रहा है. यह अभियान 15 फरवरी तक चलेगा. अभियान के दौरान अब तक 6,87,442 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए है. इनमें से 6,45,623 आवेदन पत्र वरासत अभियान के दौरान निस्तारित किया गए और शेष को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिया गया है.
लखनऊ: एलडीए ने गोमती नगर विस्तार समेत तीन योजनाओं में जमीन की कीमतें बढ़ाईं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार यह वरासत अभियान 15 दिसंबर 2020 से लेकर 15 फरवरी 2021 तक चलाया जाएगा. इस प्रकार बिना किसी भी विवाद के भू उत्तराधिकारी को खैतानी में नाम दर्ज कराने के लिए सभी गांवों की ग्राम सभाओं में यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत वरासत में नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही तरीके से आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है.
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चल रहा मिशन शक्ति अभियान: CM योगी
वरासत अभियान के दौरान खतौनी में नामदर्ज कराते हुए अगर किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी या दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो वह एक हेल्पलाइन नंबर 0522-2620477 पर फोन कर के अपनी सभी समस्याओं का तुरंत समाधान हासिल कर सकता है.
अन्य खबरें
लखनऊ: यूपी में साइकल-रिक्शा के लिए भी बनेंगे सड़क सुरक्षा नियम
ई-चालानों के निपटारे को उत्तर प्रदेश में बनाई जाएंगी ई-कोर्ट
लखनऊ: कोरोना फोकस सैम्पलिंग अभियान शुरू, 32 जिलों में नहीं मिला कोरोना मरीज