EPFO: अगर 15 हजार है सैलरी तो PF खाते से जुड़ी ये बात जरूर जान लें
- 15 हजार से अधिक सैलरी कमाने वाले इंप्लाई के लिए EPFO नए अपडेट्स लेकर आया है, जिसके अंदर कई सारी चीजें शामिल है जैसे कि पीएफ खाते पर मिलने वाले जीवन बीमा से लेकर आधार-यूएएन लिकिंग का शामिल होना. अब इंप्लाई डिपॉजिट लिंक इंश्योरेंस स्कीम 1976 के अंदर आने वाली कवरेज को 6 लाख से 7 लाख रुपए कर दिया गया है.

लखनऊ.15 हजार से अधिक सैलरी मिलने के साथ-साथ यदि आपका पीएफ भी कटता है तो आपके लिए जरूरी जानकारी सामने आई है. EPFO आपके लिए कुछ नए अपडेट्स लेकर आया है. इसके अंदर पीएफ खाते पर मिलने वाले जीवन बीमा से लेकर आधार-यूएएन लिंकिंग तक जैसी चीजें शामिल की गई है. मतलब ये की इंप्लाई डिपॉजिट लिंक इंश्योरेंस स्कीम 1976 के अंतर्गत आने वाली बीमा कवरेज को 6 लाख से बढ़ाकर अब 7 लाख रुपए कर दिया गया है.
EPFO द्वारा जो वीडियो ट्विटर के जरिए शेयर किया है, उसमें क्षेत्रीय पीएफ कमीश्नर कार्तिकेय सिंह ने इस बात की जानकारी दी कि EPFO के चलते तीन योजनाओं के द्वारा बीमा सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. इसके अंदर इंप्लाई डिपॉजिट लिंक इंश्योरेंस स्कीम 1976 प्रमुख है. इसके चलते जिन जो इंप्लाई का ईपीएफ मेंटेन किया जाता है, वो सभी ऑटोमैटिकली ही इस स्कीम के मेंबर बन जाते हैं. साथ ही न ही किसी तरह भी तरह का प्रीमियम तक देना पड़ता है. नियोक्ता की ओर से इसमें हर महीने सैलरी का 0.5 फीसद का अनुदान जमा कराया जाता है. इसके अलावा यदि किसी आकस्मिक कारण से इंप्लाई की मौत हो जाती है तो पीएफ की राशि के साथ बीमा की राशि भी नॉमिनी को उपलब्ध कराई जाती है.
यूपी को रेल मंत्रालय की ओर से बड़ी सौगात, 9 रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक
इसके चलते मिलने वाली बीमा राशि में EPFO के द्वारा अप्रैल में बढ़ोतरी हुई थी. पहले ये 6 लाख रुपए की थी, जोकि अब 7 लाख हो गई है. साथ ही इसमें मिनिमन अश्योरेंस बेनिफिट के तौर पर लोगों को 2.5 लाख रुपये का फायदा मिलता था जिनका यह बेनिपिट लैप्स कर गया था उनको यह उपलब्ध कराया जाएगा. कोरोना के चलते ही ये फैसला लिया गया था. ईपीएफओ के चलते ई- नॉमिनेशन की सुविधा को शुरू करने की कोशिश इस वक्त की जा रही है. जिसके चलते घर बैठे आप अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं.
साथ ही आधार लिंकिंग को लेकर अपनी बात रखते हुए उन्होंने ये भी कहा कि लंबे वक्त से यूएएन और आधार को लिंक करने के बारे में विचार विमर्श किया जा रहा है, जिसके बाद ही अब इंप्लाई सीधे अब EPFO से जुड़ जाएगा और कई तरह की सुविधा का हकदार हो जाएगा. साथ ही 1 सितंबर तक यदि आधार लिंक नहीं कराया गया तो इंप्लॉयर के खाते में पैसे नहीं जमा हो पाएंगे.
बिहार, UP, राजस्थान समेत कई राज्यों में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, देखें डिटेल
इसके अलावा वैल्यू रिसर्च के सीआईओ धीरेंद्र कुमार का कहना है कि यह काफी अच्छी शुरुआत है. लेकिन यह काफी नई है और पहले कई सारे प्रावधानों से अच्छी है. यह उन कम सैलरी वर्ग वाले लोगों के लिए काफी सहयोगी है जोकि अलग से इंश्योरेंस नहीं अपना खरीद पाते हैं. इसके अलावा EPFO को इस तरह की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए कि लोग खुद इसके अंदर प्रीमियम को जमा करा सकें.
अन्य खबरें
लखनऊ में 15 अगस्त पर चोरी से शराब बेच रहे बदमाशों का पुलिस कांस्टेबल पर हमला, जमकर पीटा
लखनऊ यूनिवर्सिटी UG एंट्रेंस एग्जाम डेट, इन बातों का ध्यान रखें उम्मीदवार
लखनऊ के VIP इलाके में वृद्धा के साथ लूटपाट, लोगों ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
क्राइम ब्रांच की मदद से लखनऊ पहुंची ओमान में फंसी तीन महिला, बताई प्रताड़ना की कहानी